Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग( IPL)दुनिया की सभी टी20 लीग से कई गुना ज्यादा पैसे वाली लीग है. यही वजह है कि दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर इस लीग में खेलने की ख्वाहिश रखते हैं. वह इसके साथ खेलता भी है. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को छोड़कर सभी देशों के क्रिकेटर आईपीएल में भाग लेते हैं.
हालांकि, आईपीएल के पहले सीजन में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिंसा लिया था. लेकिन राजनीतिक कारणों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में बैन कर दिया गया है. इसी बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी सामने आया है, जो आईपीएल (IPL) खेलने के लिए अपना देश छोड़ने को तैयार है. इसके साथ ही विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी की जर्सी में इस खिलाड़ी की फोटो भी वायरल हो रही है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं…
मोहम्मद आमिर ने IPL खेलने के लिए पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया
दरअसल, हम यहां जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर हैं. हाल ही में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान छोड़कर आईपीएल खेलने की बात कही है. वह इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल खेलना चाहते हैं. इस बात का खुलासा खुद मोहम्मद आमिर ने किया है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ”देखिए, अंग्रेजी नागरिकता लेने के बाद मैं कभी इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं हमेशा पाकिस्तान के लिए खेला हूं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है. लेकिन मैं 2024 में आईपीएल(IPL) खेल के बारे में सोच रहा हूं। जब मुझे अपना पासपोर्ट मिल जाएगा, तो मैं खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा। मैं इसके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा.
RCB की वर्दी में Mohammad Amir की तस्वीर वायरल
बता दें कि मोहम्मद आमिर के इस बयान के बाद आरसीसी जर्सी में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. हालांकि ये तस्वीर फैंस द्वारा बनाई गई तस्वीर है. फैंस का मानना है कि अगर आमिर आईपीएल (IPL)खेलते हैं तो वह आरसीबी के लिए खेल सकते हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि आमिर आईपीएल 2024 में खेलते हैं या नहीं. इसके अलावा, यदि वह खेलता है, तो वह किस टीम के लिए खेलेंगे है. ये देखने वाली बात होगी.
यहां तस्वीर देखें
मोहम्मद आमिर ने 2020 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्हें संन्यास लिए लगभग तीन साल हो गए हैं. संन्यास के बाद मोहम्मद आमिर पाकिस्तान छोड़ इंग्लैंड में समय बिता रहे हैं. साल 2024 तक वह वहां की नागरिकता भी ले सकते हैं. इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद आमिर को पाकिस्तान से नहीं बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : 4,4,4,4,6… सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट को बनाया T20, दिलीप ट्रॉफी में तूफानी फिफ्टी जड़कर BCCI को दिखाया आईना