Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने महज 28 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। लेकिन अब नसीम शाह के चोटिल होने के कारण वह फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टेस्ट मैच खेलते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। आइए जानते हैं कि इस बारे में आमिर का क्या कहना है...
Mohammad Amir नहीं चाहते पाकिस्तान टेस्ट टीम का हिस्सा बनना
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला साल 2019 में जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने सन्यास 28 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। लेकिन अब नसीम शाह के चोटिल होने के कारण वह फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ये अटकलें लगाए जाने लगी कि वह रिटायरमेंट से बाहर आने की सोच रहे हैं। जिसके बाद आमिर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा
"टेस्ट में वापसी के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि आप इसके बारे में कभी नहीं जानते और चीजें बदलती चली जाती हैं, लेकिन अभी के लिए मैं ग्लूस्टरशायर के लिए खेलने का आनंद ले रहा हूं। मैं तीन साल बाद खेल रहा हूं, इसलिए एक तेज गेंदबाज के रूप में यह आसान नहीं होने वाला है।"
Mohammad Amir चाहते हैं CPL का हिस्सा बनना
बता दें कि सन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर ने आईपीएल को छोड़कर दुनियाभर की विभिन्न टी20 लीगों में हिस्सा लिया है और बेहतर बल्लेबाज बनने पर ध्यान दिया है। आमिर ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि वह सीपीएल में खेलने की योजना बन रहे हैं। आमिर ने आगे कहा,
"पीएसएल में चोट से उबरने के बाद, मैं प्रशिक्षण ले रहा था और बहुत अच्छा महसूस कर रहा था और सोचा कि क्यों न रेड-बॉल क्रिकेट को मौका दिया जाए। मुझे लगता है कि मैं अब बेहतर हो रहा हूं और सही रास्ते पर हूं। मैं रेड-बॉल क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। अभी के लिए मैं यहां केवल तीन मैचों के लिए हूं और बाद में मैं सीपीएल में जाने की योजना बना रहा हूं।"
पांच साल के लिए Mohammad Amir को किया था बैन
जब आमिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे, तो वह शानदार स्विंग करते थे, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद को अंदर लाने के लिए प्रसिद्ध थे। जब अधिकांश बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी के बारे में उनकी नवीनता समझ में आती थी, तो वह उन्हें तेजी से हराने की कोशिश करते थे। आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर पांच साल का बैन भी झेल चुके हाँ। दरअसल उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन कर दिया गया था। इससे आमिर को पांच साल गंवाने पड़े और जब वह लौटे तो वह बिल्कुल अलग गेंदबाज थे।