Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए गुरुवार की शाम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. लेकिन, इस टीम से पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं और इसका अंदाजा उनके हालिया ट्वीट से लगा सकते हैं. जिसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं पर तंज कसा है. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इस बारे में क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
मोहम्मद आमिर ने चयनकर्ताओं पर कसा तंज
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पीसीबी ने कुल 15 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में शामिल किया है तो वहीं 3 क्रिकेटर रिजर्व के तौर पर रखे हैं. जिसमें फखर जमान का भी नाम शामिल है. ऐसे में अब मोहम्मद आमिर का भी चयनकर्ताओं पर गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है.
आमिर ने कोई लंबा-चौड़ा ट्वीट नहीं किया है. उन्होंने महज 5 शब्दों में ही बोर्ड को नीचा दिखा दिया है. ट्वीट में पूर्व तेज गेंदबाज (Mohammad Amir) ने लिखा, "मुख्य चयनकर्ताओं का चीप सेलेक्शन." इसके साथ ही उन्होंने एक हसने वाली इमोजी भी बनाई है. जिसे देखकर साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को देखकर वो सेलेक्टर्स का मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल बाबर आजम के नेतृत्व में घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम (Pakistan Team) में इंजर्ड तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी कराई गई है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को भी टीम में मौका दिया गया है. जिन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में उन्हें विश्वकप जैसे अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम से जोड़ा गया है.
chief slector ki cheap selection 😆
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) September 15, 2022
इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
हालांकि फखर जमान, शाहनवाज दहानी जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेकिन, मोहम्मद आमिर का इशारा किस तरफ है उन्होंने इसका संकेत तो नहीं दिया है. लेकिन, उन्होंने सेलेक्शन को चीप का नाम दिया है. क्योंकि हैदर अली जैसे खिलाड़ी की भी टीम में वापसी कराई गई है. जो आखिरी बार दिसंबर 2021 में खेलते हुए नजर आए थे.
आमिर के इस ट्वीट का फैंस भी जमकर समर्थन कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस का भी यही मानना है कि पीसीबी द्वारा चुनी गई ये 15 सदस्यीय टीम का सेलेक्शन बेहद खराब चयन है. इसका अंदाजा आप पूर्व तेज गेंदबाज (Mohammad amir) के ट्वीट पर आ रहे कमेंट्स को देखकर लगा सकते हैं.
Mohammad amir के ट्वीट के समर्थन में इस तरह फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया
https://twitter.com/CurranFreak/status/1570391146861596672?s=20&t=ZZ24vPY_vFaWvK05W-VtGQ
Right amir bhai
— Saad Mir (@Saadmir1991) September 15, 2022
Right amir bhai
— Saad Mir (@Saadmir1991) September 15, 2022
Amir bhaii on 🔥😂❤️
— Dua'e Zahra 🇵🇰🇵🇸 (@_iNainwa) September 15, 2022