"ये फाइनल खेलने के लायक नहीं थे", वर्ल्ड कप हार के बाद पाकिस्तान पर भड़के Mohammed Amir, बाबर आजम को भी लगाई फटकार

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Mohammed Amir Slammed Pakistan Team

Mohammad Amir: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबला में बाबर आज़म की कप्तानी में पाक टीम के खिताबी जीत हासिल करने के उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन इंग्लैंड की टीम ने 1992 वाला कारनामा दोहराने का उनका सपना तोड़ दिया.

इंग्लिश बल्लेबाजों ने पाक टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड एक ही साथ वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम भी बन गयी है. फाइनल मुकाबले में हार के बार पाक टीम की कड़ी आलोचना हो रही है और इसी मामले में पूर्व पाक खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी अपनी भड़ास निकाली है.

अल्लाह ने हमें वहां पहुंचने में मदद की - Mohammad Amir

publive-image

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने छह गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. फाइनल में मिली इस करारी हार के बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी टीम की आलोचना करते हुए साफ तौर पर कहा की पूरी दुनिया जानती है कि हम फाइनल में कैसे पहुंचे है. उन्होंने पाक टीम को फाइनल में खेलने लायक ना बताते हुए कहा,

"हम फाइनल खेले यह एक बड़ी बात है. हमारी टीम फाइनल में खेलने के लायक नहीं थी. पूरी दुनिया को पता है हम फाइनल में कैसे पहुंचे. अल्लाह ने हमें फाइनल में पहुंचाया. यदि आप हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखेंगे तो आप अंदाजा लगा सकते हैं."

"हम जब सिडनी से बाहर निकला तो हमें पता चल गया था कि हम फाइनल खेलेंगे. मैंने पहले ही कहा था कि मेलबर्न की पिच वैसी नहीं होगी जैसी पहले मुकाबलों में थी तो पाकिस्तान संघर्ष करेगा."

समझदारी भी होनी बहुत जरूरी है

mohammad

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हारिस की भी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने साफ तौर पर उनकी इंटेंट पर सवाल उठाया है. बता दें हारिस ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 8 रन बनाये थे. आमिर ने कहा है की इतने बड़े मुकाबले में आप कुछ भी नए बल्लेबाज़ पर नहीं छोड़ सकते है क्योकि वो आते ही स्ट्रगल करेगा लेकिन हारिस ने यह अनुभव नहीं दिखाया. उन्होंने कहा ,

"हमने हारिस और उसके इरादे के बारे में बात की. लेकिन इरादे के साथ-साथ आपको समझदारी भी चाहिए. पहली ही गेंद पर उन्होंने आदिल राशिद का सामना किया, उन्होंने ट्रैक पर नीचे आने की कोशिश की. इन पिचों पर आप इसे किसी और पर नहीं छोड़ सकते. नया बल्लेबाज संघर्ष करेगा. बेन स्टोक्स ने वह अनुभव और खेल-जागरूकता दिखाई."

मोहम्मद आमिर ने 2020 में लिया था संन्यास

Mohammad Amir - Former Pakistani Cricketer 1

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की बात करे तो वो पाकिस्तान की टीम के एक बेहद ही शानदार गेंदबाज़ साबित हुए है. आमिर ने देश के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले है. आमिर ने साल 2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने सबसे कम उम्र में 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया था. साल 2020 में बोर्ड के साथ रिश्तों में खटास के चलते आमिर ने संन्यास की घोषणा की थी.

यह भी पढ़े:

नाम बड़े और दर्शन छोटे, इन 4 स्टार खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में अपनी ही टीम को किया निराश, बनकर रह गए हैं बोझ

पाकिस्तान के खिलाफ Sam Curran ने रचा इतिहास, तोड़ दिया इरफान पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

mohammad amir babar azam T20 World Cup 2022 PAK vs ENG Mohammad Haris