IPL खेलने के लिए मोहम्मद आमिर ने छोड़ा पाकिस्तान, अंबानी नहीं बल्कि इस टीम के मालिक ने दिया करोड़ों का ऑफर

Published - 05 Jul 2023, 07:17 AM

Mohammad Amir ने IPL खेलने के लिए छोड़ा पाकिस्तान, अंबानी नहीं बल्कि इस टीम के मालिक ने दिया करोड़ों क...

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू T-20 आईपीएल (IPL) में खेलने का हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल विदेश से सैकंड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेने भारत आते हैं. हालांकि साल 2008 के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा लिया था.

उसके बाद पाक खिलाड़ियों को दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों के चलते बैन कर दिया था. ऐसे में खबर हैं कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अपने मुल्क को छोड़कर भारत में आईपीएल में इस टीम के साथ खेल सकते हैं.

IPL खेलने के लिए Mohammad Amir ने छोड़ देंगे पाकिस्तान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL विश्व भर में सबसे चर्चित टी20 लीग है. जिसमें खिलाड़ियों को पैसा और शौहरत दोनों मिलते हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के पास इस मंच के जरिए अपने प्रदर्शन के विश्व भर पर छा जाने का पूरा मौका होता है.

वहीं आईपील में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. पहले सीजन के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी लीग में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इन दिनों अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं.बता दें कि आईपीएल 2024 में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को खेलते हुए देखा जा सकता है इस बात खुलासा उन्हों खुद किया.

इस तरह IPL में होगी आमिर की एंट्री

Mohammad Amir

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) है, जिन्हें 2024 में ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने की उम्मीदें है. क्योंकि आमिर नेब्रिटिश नागरिक और वकील नरजिस खान से साल 2016 में शादी रचाई थी. इसके बाद से वह इंग्लैंड में रह रहे हैं. ऐसे में अगले साल उनके 4 साल पूरे हो जाएंगे और उन्हें ब्रिटिश पार्सपोर्ट मिल सकता है. जिसके बाद आमिर को आईपीएल 2024 में RCB के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है? उन्होंने इस बारे में बयान देते हुए कहा,

“मुझे अभी ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिली है. 2024 में नागरिकता मिलने की संभावना है. ऐसे में जब ये सब हो जाएगा तो आगे का सोचा जाएगा. अभी फ्यूचर को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.”

ऐसा रहा मोहम्मद आमिर का करियर

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी तेज गेंजबाजी का विश्व भर में लोहा मनवाया है. लेकिन मैच फिक्सिंग के चलते मोहम्मद आमिर का करियर बर्बाद हो गया. इसके अलावा PCB की अनबन के चलते पाक टीम में जगह नहीं बना पाए.

आमिर ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2019 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था. बता दें कि आमिर ने 36 टेस्ट मैच में कुल 119 विकेट लिए हैं जबकि वनडे के 61 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 81 विकेट चटकाए. वहीं 50 टी20 मैच में वह 59 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े: विश्व कप में बुमराह, उमरान, शाहीन को फेल करने आया खतरनाक गेंदबाज, 152 KMPH की रफ्तार से उखाड़ रहा है स्टंप्स

Tagged:

mohammad amir ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.