IPL खेलने आ रहे मोहम्मद आमिर की जिम्बाब्वे में हुई कुटाई, बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 13 की इकोनॉमी से लुटाए इतने रन 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammad Amir gave runs at an economy rate of 13 against Cape Town Samp Army in zim afro t10

पिछले कई महीनों से पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) सुर्खियों में आईपीएल को लेकर बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इन दिनों जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी10 लीग का हिस्सा हैं, जहां दर्शकों को उनकी फ्लॉप परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। हाल ही में खेले गए एक मैच में बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की।

Mohammad Amir की जिम्बाब्वे में हुई जमकर कुटाई

Mohammad Amir

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड इन दिनों जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) की मेजबानी कर रहा है, जिसका हिस्सा दुनिया भर के क्रिकेटर बने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी इस लीग में शिरकत की है। लेकिन डरबन कलंदर्स के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया।

दरअसल, 24 जुलाई डरबन कलंदर्स केप टाउन सैम्प आर्मी के बीच अभियान का 11वां मुकाबला खेला गया। जिसमें डरबन कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 92 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका बचाव करने में टीम के गेंदबाज नाकाम रहे। इस दौरान मोहम्मद आमिर सबसे महंगे गेंदबाज़ी साबित हुए।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

आईपीएल में एंट्री हुई मुश्किल!

Mohammad Amir

92 रन के टारगेट को डिफ़ेंड करने के लिए उतरी डरबन कलन्डर्स के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। वहीं, मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने महज एक ही विकेट लिया। ऐसे में प्रदर्शन के चलते उनका इकानॉमी रेट 13 का रहा।

मोहम्मद आमिर की इस गेंदबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। जिसके चलते अब उनकी आईपीएल में एंट्री मुश्किल हो गई है। दरअसल, हाल ही  में मोहम्मद आमिर ने बयान दिया था कि उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिलने वाली है और इसके बाद वह आईपीएल खेलने की तैयारी करेंगे। हालांकि, उनकी इस प्रदर्शन के बाद उनके आईपीएल खेलने का सपना चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ipl mohammad amir Pakistan Cricket Team IPL 2024 Zim Afro T10 2023