मोहम्मद आमिर की होने जा रही है IPL में एंट्री? खुद पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 18 Mar 2024, 09:51 AM

Mohammad Amir की होने जा रही है IPL में एंट्री? खुद पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। इस समय वह ब्रिटिश की नागरिकता हासिल कर लेंगे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या वह आईपीएल का हिस्सा होंगे? क्या वह अपना नाम आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए देंगे? वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान जब स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने मोहम्मद आमिर से इस मामले पर सवाल किए तो उन्होंने (Mohammad Amir) इनका सटीक जवाब दिया।

IPL की योजना का Mohammad Amir ने किया खुलासा

Mohammad Amir

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इस समय ब्रिटिश के नागरिक बन जाएंगे, जिसकी वजह से उनके लिए आईपीएल में एंट्री के दरवाजे भी खुल गए हैं। हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि क्या वह भारत की टी20 लीग का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

इसी बीच पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने मोहम्मद आमिर से सवाल किया कि क्या वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे? पत्रकार ने पूछा कि क्या 'आप ब्रिटिश होने जा रहे हैं, समझते हैं कि अगर किस्मत में हुआ तो क्या आप आईपीएल में खेलेंगे? इसके जवाब में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कहा कि,

"देखिए ये बहुत ही सेंसटिव मामला है, मुझे नहीं लगता कि इस पर बात भी करना बनता है। ये जब टाइम आएगा, तब पता चलेगा, टाइम से पहले इस पर बात करने का मुझे नहीं लगता कोई फायदा है। जब टाइम आएगा, तो देखा जाएगा कि क्या परिस्थितियां हैं, ये चीज सच में वर्क-आउट करती भी है या नहीं, वक्त से पहले बात करना या फैसला करना मुनासिब नहीं है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

जेल जाने के बाद हुआ Mohammad Amir का करियर बर्बाद

mohammad amir

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दुनिया की तमाम टी20 लीग का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने (Mohammad Amir) अपनी कातिलाना गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं। इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान टीम द्वारा दरकिनार कर दिया गया।

मोहम्मद आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रिटायरमेंट की घोषणा के बाद ब्रिटेन शिफ्ट हो गए। वहीं, अब उन्हें इस साल ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाएगी। मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 36 टेस्ट मैच की 67 पारियों में 119 विकेट ली है, जबकि 61 वनडे मैच में वह 81 विकेट हासिल की है। 50 टी20 में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं।

झेल चुके हैं पांच साल का बैन

साल 2010 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों पर लगा था, जिसमें मोहम्मद आसिफ और सलमान बट समेत मोहम्मद आमिर का नाम भी शामिल था। इन तीनों खिलाड़ियों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। इसका स्टिंग ऑपरेशन ‘न्यूज ऑफ वर्ल्ड’ के एक रिपोर्टर ने किया था। उन्होंने एक कैमरे में स्पॉट फिक्सिंग की पूरी बातें रिकॉर्ड कर ली थी। मुकाबले में फेंकी गई सभी नो-बॉल फिक्स की गई थी और इसके लिए खिलाड़ियों को खूब पैसे दिए गए थे।

उस समय के कप्तान सलमान बट के आदेशानुसार मोहम्मद आमिर ने दो और मोहम्मद आसिफ ने एक नो-बॉल डाली थी। इस मामले की वजह से मोहम्मद आमिर को पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इसके अलावा उन्हें आधे साल तक हवालात की हवा खानी पड़ी थी। मालूम हो कि जब उन पर यह आरोप लगाए गए थे तो वह महज 18 साल के थे। जेल जाने के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया था और उनके (Mohammad Amir) पास रिटायरमेंट के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं बचा।

इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में नर्जिस खातून के साथ निकाह किया था। जब वह जेल में थे तो नर्जिस खातून उनका केस लड़ रही थी। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। मोहम्मद आमिर की पत्नी ब्रिटिश की नागरिक हैं। इसलिए संन्यास लेने के बाद वह ब्रिटेन चले गए, दोनों खुशी की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। मौजूदा समय पर इस कपल की तीन बेटियां हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team ipl mohammad amir
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर