मोहम्मद आमिर की आग उगलती गेंदों पर बाबर आजम की टांगें कपकपाई, पहले ओवर की 3 गेंदों पर ही बना दी 'DUCK'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammad Amir के सामने कंपकपाई Babar Azam की टांगे, 3 गेंदों में हो गया काम-तमाम, वायरल हुआ VIDEO

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का 17वां मुकाबला बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी और इमाद वसीम की काराची किग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शरूआती पारी के दौरान वर्ल्ड क्लास बैट्समैन बाबर और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बीच जोरदार टक्कर टेखने को मिली.

आमिर ने पीएसएल 2023 शुरू होने से पहले कहा था कि बाबर को बॉलिंग करना मेरे लिए एक टेलएंडर निचले बल्लेबाजों के जैसा है. उनका यह बयान पाकिस्तान में काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं जब उनका सामना बाबर से हुआ तो आमिर ने पहले ही ओवर में आजम को दिन में तारे दिखा दिए.

मोहम्मद आमिर ने दिन में बाबर आजम को दिखाए तारे

publive-image

पाकिस्तान टीम से दूर रहने के बावजूद भी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की गेंदबाजी की धार में कोई कमी नहीं आई है. इस जाता उदाहरण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 17वें मुकाबले में देखने को मिला. जब पीसीएसएल में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) काराची किग्स  के तेज आमिर के सामने पुरी तरह से बेबस नजर आए.

आमिर ने बाबर को घातक गेंदबाजी करते हुए पेशावर को बैकफुट पर धकेल दिया.  पारी की पहली गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हारिस को गोल्डन डक पर आउट किया, वहीं  आमिर ने अगली चार गेंदों के अंदर बाबर आजम को भी LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन दोनों बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पेशावर ने कराची को 24 रनों से हराया

PZ vs KK Highlights: Cadmore, Powell Shine as Peshawar complete a PERFECT Victory over Karachi Kings: Follow PSL 2023 Live Updates

बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. जिसके जवाब में कराची किग्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और पेशावर जाल्मी में यह मुकाबला 24 रन से जीत लिया है. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ाय

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह की चोट नहीं हो रही ठीक, अब सर्जरी के लिए जल्द ही विदेश होंगे रवाना

mohammad amir babar azam psl 2023