'Ra##Di के बच्चों यही...', फिक्सर बुलाए जाने पर बौखलाए मोहम्मद आमिर, फैंस को दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Published - 12 Mar 2024, 10:43 AM

mohammad amir angry at being called a fixer in psl 2024 abused fans video goes viral

Mohammad Amir
Mohammad Amir

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 9 (PSL9) मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 5 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ क्वेटा क्लालिफाई कर गई है. लेकिन, आमिर के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो वह इस सीजन में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

मोहम्मद आमिर ने अभी तक PSL में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान मुल्तान सुल्तान के खिलाफ काफी महंगे भी साबित हुए. आमिर ने इस मैच में 11.50 की इकॉनॉमी से रन खाए और 24 गेंदों में 46 रन लुटवा दिए. यही वजह रही कि मुल्तान ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया.

आमिर की गेंदबाजी में नजर नहीं आ है पैनापन

32 वर्षीय मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. आमिर गेंद को हवा में दोनों ओर स्विंग कराने में महारथ हासिल है. लेकिन, PSL में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. उनकी पेस भी उतनी नहीं रही या फिर यूं कहें कि वह लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे है जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी में पैनापन नजर नहीं आ रहा है.

Tagged:

Pakistan Cricket Team PSL 2024 mohammad amir
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर