Mohammad Amir: पाकिस्तान में इन दिनों PSL का 9वां सीजन खेला जा रहा है. जहां एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते इस घरेलू टी20 लीग की साख को नुकसान पहुंच रहा है. क्योंकि खिलाड़ियों का फर्श से अर्श तक पहुंचाने में फैंस का बहुत बड़ा योगदान रहता है. वह अपना बेशकीमती समय निकालकर और महंगा टिकट लेकर स्टेडियम तक पहुंचते हैं. लेकिन, इन सबके बावजूद भी फैंस को अपने चहेते खिलाड़ियों से गाली सुनना पड़ा तो समझो कैसा लगेगा?
ऐला ही मामला लीग के 28वें मुकाबले में देखने को मिला. जब क्वेटा ग्लैडियेटर्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो फैंस ने उन्हें देखकर फिक्सर...फिक्सर के नारे लगाने शुरु कर दिए. इसके बाद तो गेंदबाज ने ना आव देखा ना ताव उन्होंने फैंस की भीड़ को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस के साथ Mohammad Amir ने की शर्मनाक हरकत
सोमवार को लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच PSL9 का 28वां मुकाबला खेला गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से खेल रहे थे. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और होना भी चाहिए. क्योंकि एक नेशनल खिलाड़ी से इस तरह के रवैये की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.
दरअसल हुआ कुछ यूं था मैच हारने के बाद मोहम्मद आमिर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे. तभी वहां मौजूद फैंस ने उन्हें देखकर जोर जोर से फिक्सर...फिक्सर...फिक्सर के नारे लगाने शुरू कर दिए. पाक खिलाड़ी से गलती यह हो गई कि उन्होंने फैंस की इस हरकत को नजर अंदाज करने की बजाए रिएक्शन दे दिया.
फिक्सर के नारे सुनते ही आमिर का खूल खोल गया और उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ''Ra##di के बच्चों यही सीखते हो''. जिसके बाद यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर आमिर के इस रवैये की जमकर आलोचना की जा रही है. इससे पहले बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने फैंस के जिम्बाबर कहने पर मारने के लिए बोतल उठा ली थी. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
मोहम्मद आमिर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में पाए गए थे दोषी
मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजों में शुमार हैं. लेकिन, करियर पर जो दाग लगा है शायद ही वह कभी उस दाग को अपने क्रिकेटिंग करियर से हटा पाएं. आमिर साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए थे. जिसके लिए उन्हें 6 महीने जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी.
इसके अलावा उन्हें तीनों प्रारूपों से बैन भी कर दिया गया था. हालांकि, आमिर इस मामले पर मीडिया में अपनी सफाई दे चुके हैं कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया था उन्होंने जानबूझकर इस फिंक्सिंग को अंजाम नहीं दिया था. लेकिन, आज भी आमिर को फैंस फिक्सर कहने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं.
PSL9 में ऐसा रहा है Mohammad Amir का प्रदर्शन
पाकिस्तान प्रीमियर लीग 9 (PSL9) मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 5 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ क्वेटा क्लालिफाई कर गई है. लेकिन, आमिर के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो वह इस सीजन में अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं.
मोहम्मद आमिर ने अभी तक PSL में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान मुल्तान सुल्तान के खिलाफ काफी महंगे भी साबित हुए. आमिर ने इस मैच में 11.50 की इकॉनॉमी से रन खाए और 24 गेंदों में 46 रन लुटवा दिए. यही वजह रही कि मुल्तान ने इस मैच को 13 रनों से जीत लिया.
आमिर की गेंदबाजी में नजर नहीं आ है पैनापन
32 वर्षीय मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आ रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. आमिर गेंद को हवा में दोनों ओर स्विंग कराने में महारथ हासिल है. लेकिन, PSL में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है. उनकी पेस भी उतनी नहीं रही या फिर यूं कहें कि वह लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे है जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी में पैनापन नजर नहीं आ रहा है.
यहां देखे वीडियो...
This is very bad yaar pic.twitter.com/4umVPsgQAb
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) March 11, 2024
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो ऋषभ पंत समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका