Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए खास पहचान रखती है. इतिहास में कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज़ देखे गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन कर विश्व में अपनी पहचान बनाई है. तेज़ गेंदबाज़ों की लिस्ट में वसीम अकरम और वकार यूनुस का नाम सबसे पहले आता है.
हालांकि मौजूदा समय में इनके जैसा गेंदबाज़ अभी तक पाकिस्तान को नहीं मिला है, लेकिन इन दिनों पाकिस्तान में प्रसिंडेड कप का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में एक गेंदबाज़ वसीम और वकार से भी घातक गेंदबाज़ी करता हुआ नज़र आया. एक मैच में ही इस गेंदबाज़ ने 10 विकेट अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान को मिला Wasim Akram जैसा गेंदबाज़
प्रसिडेंट कप में 16 से 18 दिसंबर के बीच पाकिस्तान टेलिविज़न बनाम स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से हिस्सा लेते हुए दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas)ने 10 विकेट अपने नाम कर लिया. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट चटकाएं, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम कर लिया. अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान टीम में वसीम अकरम (Wasim Akram)और वकार यूनुस जैसे तेज़ गेंदबाज़ की वापसी हो सकती है.
यहां देखें वीडियो
Mohammad Abbas took a 10-wicket haul in the first match of President's Trophy last week 👏🏼
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 21, 2023
Should Abbas join the Pakistan Test squad in Australia? 🇵🇰👀 #AUSvPAKpic.twitter.com/gf92L6JHvU
मैच का लेखा जोखा
मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाज़ी की वजह से स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहली पारी में पाकिस्तान टेलिविज़न 66 और दूसरी पारी में 339 रन ही बना सकी, जबकि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने पहली पारी में 358 और दूसरी पारी में बिना किसी विकेट गंवाए 48 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
कैसा रहा है मोहम्मद अब्बास का करियर ?
30 साल के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट मैच में 90 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 3 वनडे मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट चटकाएं हैं. वे 2 साल से नेशनल टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने पाक के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 20 से 24 अगस्त के बीच 2021 में खेला था.
यह भी पढे़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन
यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका