PSL के LIVE मैच में मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, बाबर आजम को दौड़ पड़े मारने, वायरल हुआ चौंका देने वाली VIDEO

Published - 15 Feb 2023, 12:32 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:45 AM

PSL के LIVE मैच में मोहम्मद आमिर ने खोया आपा, बाबर आजम को दौड़ पड़े मारने, वायरल हुआ चौंका देने वाली...

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) यानि की पीएसएल 2023 में खेले गए दूसरे मैच के बीच पेशावर जाल्मी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और कराची किंग्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) के बीच में जबरदस्त अंदाज में भिड़ंत देखने को मिली। इस रोमांचक मैच में पेशावर जाल्मी की टीम ने मात्र 2 रनों की जीत दर्ज कर के इस सीजन की शानदार तरीके से शुरुआत कर दी है। हालाँकि, बाबर आजम की 68 रनों की पारी भी टीम की हार को नहीं बचा सकी। इसी मैच के दौरान आमिर ने बाबर के खिलाफ कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं इस वीडियो के जरिए...

बाबर के सामने आमिर ने खोया आपा

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) अपना संयम खोकर बाबर की तरफ गुस्से भरे अंदाज में देख रहे हैं। यह वीडियो अब हर तरफ फैल गया है और लोग भी इसमें आमिर की हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं।

दरअसल मैच में बाबर आजम में शानदार शुरुआत करते हुए ताबड़तोड़ रन बरसाने शुरू कर दिए। लेकिन, छटे ओवर में जब मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) की गेंद पर भी उन्होंने चौका लगाया तो आमिर नाखुश दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अगली गेंद फेंकी और उस पर बाबर ने डिफेंसिव शॉट खेला और बॉल सीधे आमिर के पास गई। जिसके बाद उन्होंने अपने गुस्से का इजहार करते हुए बाबर आजम की तरफ गेंद को थ्रो कर दिया।

आमिर ने 4 ओवरों में कुटाए 42 रन

अपने गुस्सेल अंदाज में बाबर को आंखे दिखाने के बावजूद भी मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। पीएसएल के इस मैच में आमिर ने अपने 4 ओवरों में कुल 42 रन कुटाने के साथ-साथ एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे थे। पेशावर जाल्मी की टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारी और टॉम कोल्हेर-कैडमोरे के जबरदस्त 92 रनों की बदौलत से 20 ओवरों में कुल 199 का स्कोर खड़ा किया।

हालाँकि, मैच में टीम को महज एक रोमांचक जीत से संतुष्ट होना पड़ा। बता दें कि इस सीजन के शुरू होने से पहले मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) का एक बयान काफी तेजी के साथ मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें आमिर ने बाबर आजम को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्विता बारे में पूछे गए सवाल पर कहा था, “मेरे लिए बाबर आजम का सामना करना या किसी शानदार बल्लेबाज का सामना करना। दोनों एक जैसा है।”

Tagged:

babar azam psl 2023 बाबर आजम मोहम्मद आमिर Mohammad Aamir पाकिस्तान सुपर लीग 2023