भारत का गुस्सा साउथ अफ्रीका पर उतारते दिखे बेयरस्टो-मोईन अली, छक्कों की बारिश कर ENG को जिता दिया मैच

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
भारत का गुस्सा साउथ अफ्रीका पर उतारते दिखे बेयरस्टो-मोईन अली, छक्कों की बारिश कर ENG को जिता दिया मैच

ENG vs SA: हाल ही में इंडियन टीम ने इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी थी. इंडिया से हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने टी20 क्रिकेट में शायद अपनी भड़ास साउथ अफ्रीकन टीम पर निकाली है. इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए स्कोर बोर्ड पर 234 रन ठोक डाले.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 234 रन 6 विकेट खोकर बना लिए. इस स्कोर का पीछा करते साउथ अफ्रीका की टीम ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन साउथ अफ्रीका मैच को अपने नाम नहीं कर पाई.

बेयरस्टो और मोईन ने खेली आतिशी पारी

publive-image

साउथ अफ्रीका ने टॉस (ENG vs SA) हारकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ भले ही जल्दी आउट हो गये हो लेकिन चौथे नंबर पर आये जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम की रन गति को तेज़ किया. इसके अलावा मोईन अली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपना सबसे तेज़ इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक ठोक डाला. दोनों ही खिलाडियों ने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज़ की धुनाई की और जमकर रन बनाये. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की पारी में 14 छक्के लगाये हैं.

मोईन अली (Moeen ali) और जॉनी बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 37 गेंदों में 106 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की पूरी धुनाई कर दी. इस साझेदारी में बेयरस्टो ने 19 गेंदों में 46 रन और मोईन अली ने 18 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया है. अली ने सिर्फ 16 गेंदों में 2 चौकों पर 6 छक्कों की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की. मोईन-बेयरस्टो की जोड़ी ने एंडिले फेहलुकवायो के एक ओवर में 33 रन लूट लिए और हर गेंद को बाउंड्री के बाहर मारने का प्रयास किया.

ENG vs SA टी20 मैच में बने 427 रन, लगे 29 छक्के

ENG vs SA

मैच (ENG vs SA) की बात करें, तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तूफानी अंदाज़ में टी20 इंटरनेशनल में बड़ा स्कोर बना दिया. सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय भले ही 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हो, लेकिन उनके बाद सभी बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका टीम की जमकर पिटाई की है. जोस बटलर ने 7 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मलान ने 23 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर रन गति को तेज़ रखा. मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंदों में 90 रन और अली ने 18 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर 20 ओवर में 234 रन बना डाले.

टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की. रिज़ा हेनरिक ने 33 गेंदों में 57 रन की बढ़िया पारी खेली. लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से कोई खिलाडी क्रीज़ पर टिककर टिस्टन स्टबब्स का साथ नहीं दे पाया. वो अकेले एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में 72 रन की विस्फोटक पारी खेली. लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ENGLAND SOUTH AFRICA Jonny Bairstow मोईन अली Moeen Ali जॉनी बेयरस्टो ENG vs SA