6,6,6,6,6,6.... अबुधाबी टी10 लीग में मोईन अली ने मचाई तबाही, 285 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 134 रन

Published - 25 Nov 2025, 01:44 PM | Updated - 25 Nov 2025, 01:45 PM

Moeen Ali

मोईन अली (Moeen Ali) ने अबू धाबी T10 लीग में ज़बरदस्त पावर-हिटिंग दिखाई और बॉलर्स को मैदान के हर कोने में मारा। उन्होंने 285 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए और दर्शकों को छक्कों की झड़ी लगा दी। उनके निडर रवैये ने पहली ही गेंद से विरोधी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।

बॉलर्स उनके ज़बरदस्त स्ट्रोक प्ले के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे। Moeen Ali की जबरदस्त पारी को T10 इतिहास के सबसे असरदार प्रदर्शनों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा।

अबुधाबी टी10 लीग में Moeen Ali ने 285 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 134 रन

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर Moeen Ali का जब बल्ला चलता है तो उसे रोक पाना किसी भी विपक्षी गेंदबाज के लिए रोक पाना मुश्किल होता है और ऐसा ही उन्होंने अबुधाबी टी10 लीग में कर दिखाया, जब 285 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 134 रन कूट डाले।

हालांकि यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल Moeen Ali ने यह कारनामा लीग के एक मैच में नहीं बल्कि 4 मैच की 4 पारियों में की है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के निकले, जिसने दर्शाया कि मोईन किस कदर निडर रवैये से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें- इधर कोच गंभीर की कोचिंग हुई फ्लॉप, उधर बोर्ड ने पंत की सेना के लिए नए कोच का किया ऐलान

अबू धाबी T10 2025 में अजमान टाइटन्स के लिए Moeen Ali का जबरदस्त फॉर्म

अजमान टाइटन्स को रिप्रेजेंट करते हुए मोईन ने अबू धाबी T10 लीग 2025 में सबसे असरदार बैटिंग परफ़ॉर्मेंस में से एक दी।

अपनी क्लीन बॉल-स्ट्राइकिंग और शांत फ़िनिशिंग एबिलिटी के लिए जाने जाने वाले Moeen Ali ने कई जबरदस्त कैमियो किए, जिससे न सिर्फ उनकी टीम का मोमेंटम बढ़ा, बल्कि एक T10 स्पेशलिस्ट के तौर पर उनकी रेंज भी सामने आई।

चार इनिंग्स में, उन्होंने 285.10 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए, जिससे वह टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक परफ़ॉर्मर्स में से एक बन गए। उनके स्ट्रोक-मेकिंग, खासकर डेथ ओवर्स में पेस के ख़िलाफ़, ने टाइटन्स की जीत में अहम रोल निभाया।

Moeen Ali

नॉर्दर्न वॉरियर्स और रॉयल चैंप्स के खिलाफ मैच जिताने वाली पारियां

मोईन अली के सबसे बेहतर योगदानों में से एक नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ था, जहां उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। उनकी आखिरी समय में तेजी से की गई पारी की वजह से टाइटन्स ने छह विकेट बाकी रहते 119 रन का टारगेट हासिल कर लिया।

एक और असरदार मैच में, Moeen Ali ने रॉयल चैंप्स के खिलाफ 10 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए, जिससे उनकी टीम को सात विकेट से जीत मिली।

इन छोटी लेकिन जबरदस्त पारियों ने हालात को तेजी से समझने और पहली गेंद से ही हावी होने की उनकी काबिलियत दिखाई। यह T10 फॉर्मेट में बहुत जरूरी स्किल है, जहां हर गेंद मायने रखती है।

टूर्नामेंट में खेली 59 रन की सबसे यादगार पारी

मोईन की सबसे शानदार पारी क्वेटा कैवेलरी के खिलाफ आई, जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 59 रन बनाए, जो टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। इस पारी में उनकी पावर-हिटिंग क्लास दिखी, जिसमें सोचे-समझे रिस्क के साथ बिना डरे अटैक भी शामिल था।

उनके परफॉर्मेंस ने लगातार अजमान टाइटन्स को पावरप्ले और फिनिशिंग फेज में फायदा दिया, जिससे वह उनके सबसे कीमती खिलाड़ियों में से एक बन गए।

कुल मिलाकर, मोईन अली का 2025 T10 कैंपेन एफिशिएंसी और एक्सप्लोसिवनेस का एक परफेक्ट मिक्स था, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक शॉर्ट-फॉर्मेट बैट्समैन में से एक क्यों हैं।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, सलमान आगा(कप्तान), बाबर, सैम, शाहीन, राउफ.....

Tagged:

England Cricket Team Moeen Ali Abu Dhabi T10 League ajman titans
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अबू धाबी T10 लीग में मोईन अली ने 4 मैच की 4 पारी में 134 रन बनाए हैं, वो भी 285 से अधिक की स्ट्राइक रेट से।

अबू धाबी T10 लीग में मोईन Ajman Titans को रिप्रेजेंट करते हैं।