इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 35 वर्षीय बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) बढ़ती उम्र के साथ धुंआधार बैटिंग से धमाल मचा रहे हैं. जिस उम्र में खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ने का मन बना लेते हैं. उस उम्र में मोईन अली के बल्ले से चौक धक्के लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा इंग्लैंड में खेली जा रही 'द हेंड्रड' टी20 लीग में देखने को मिला.
सोमवार (15 अगस्त) को द हंड्रेड टूर्नामेंट का 15वां मुकाबले बर्मिंघम फोनेक्स (Birmingham Phoenix) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच खेला गया. इस मैच में बर्मिंघम फोनेक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 7 विकेट से हरा दिया. बर्मिंघम की जीत के हीरो रहे कप्तान मोईऩ अली रहे. जिन्होंने 28 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली.
Moeen Ali के तूफान में उड़ी ट्रेंट रॉकेट्स
द हेंड्रड टी20 लीग में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बर्मिंघम फोनेक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. इसके जवाब में बर्मिंघम फोनेक्स ने 14 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत दर्ज कर ली.
बर्मिंघम फोनेक्स की जीत में कप्तान मोईन अली (Moeen Ali) का अहम योगदान रहा. जिन्होंने तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने इस मैच में आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 52 शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले.
यहां देखें वीडियो -
लिविंगस्टोन ने दिया मोइन अली का साथ
बर्मिंघम फोनेक्स (Birmingham Phoenix) की टीम शुरूआत मे जल्दी दो विकेट गिरने के बाद लड़खड़ा सी गई थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप Will Smeed ने सिर्फ टीम के 2 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था. उसके बाद उनके जोड़ीदार Miles Hammond भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए 16 गेदों में 20 रन बनाकर चलते बने उस समय टीम का स्कोर कुल 25 रन था.
उसके बाद कप्तान मोइन अली और लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने टीम को संभाला. मोइन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में शानदार 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में चार छक्कों औऱ एक चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. जिसकी वजह से बर्मिंघम फोनेक्स की टीम 145 रनों के लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाई.