RCB में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का बना बनाया करियर हुआ बर्बाद, बाकी फ्रेंचाईजी में मचा रहे हैं धमाल

Published - 16 Mar 2024, 07:44 AM

RCB में आते ही इन 3 खिलाड़ियों का बना बनाया करियर हुआ बर्बाद, बाकी फ्रेंचाईजी में मचा रहे हैं धमाल

RCB: 16 साल से आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को झेल रही फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की ओर से दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस टीम को आईपीएल विजेता नहीं बना सका. 16 साल से आरसीबी (RCB) आईपीएल ट्रॉफी जीतने का खूब प्रयास कर रही है, लेकिन टीम को हर साल निराशा हाथ लगती है.

आरसीबी में आने के बाद कई स्टार खिलाड़ियों का बल्ला रन बनान बंद कर देता है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें इस फ्रेंचाइजी की वजह से दुनिया में पहचान मिली. लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं ऐसे 3 खिलाड़ी के बारे में जिन्होंने आरसीबी की ओर से औसतन प्रदर्शन किया, लेकिन जब दूसरी टीम से खेलने की बारी आई तो इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के होश उड़ा दिए. कौन हैं वो तीन खिलाड़ी आईए जानते हैं.

शेन वॉटसन - RCB

साल 2016- 17 में आरसीबी (RCB)का हिस्सा रहे शेन वॉटसन (Shane Watson) फ्रेंचाइजी के लिए अपने बल्ले और गेंद से फ्लॉप हुए. आईपीएल 2016 में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 13.76 की औसत के साथ 179 रन बनाए थे. वहीं साल 2017 में उनका प्रदर्शन और भी खराब रहा और उन्होंने 8 मैच में 11.83 की खराब औसत के साथ महज 71 रन जोड़े थे.

आरसीबी के लिए वॉटसन का प्रदर्शन बेहद ही निराशजनक रहा, लेकिन जब वे साल 2018 में सीएसके के खेमे में शामिल हुए तो वॉटसन के बल्ले ने आग मचा दिया. उन्होंने सीएसके की ओर से खेले गए 15 मैच में 39.64 की औसत के साथ 555 रनों को अपने नाम किया. खास बात ये रही कि उन्होंने इस सीज़न 2 शतक अपने नाम किया था. इसके अलावा वॉटसन ने 2 अर्धशतक भी जमाया था. वहीं साल 2019 में भी उन्होंने 17 मैच में 398 रन और साल 2020 में उन्होंने 299 रन बनाए थे.

सीएसके के लिए उन्होंने तीन साल में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. साल 2018 में सीएसके को चैंपियन बनाने में शेन वॉटसन ने सबसे शानदार भूमिका निभाई थी. अपने आईपीएल करियर में वॉटसन ने 145 मैच में 30.99 की औसत के साथ 3874 रनों को अपने नाम किया है. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 40 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.

मोईन अली

इंग्लैंड के धाकड़ मोई अली का लिस्ट में दूसरा नाम आता है. साल 2018 से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले मोईन अली ने तीन सालों तक आरसीबी (RCB)के खेमे में शामिल रहे. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2018 में आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में शामिल किया था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक वे उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सके.

साल 2018 में अली ने खेले गए 5 मैच में 19.25 की औसत के साथ 77 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा अरसीबी (RCB)के लिए आखिरी सीज़न साल 2020 में खेलते हुए मोईन ने 3 मैच मे केवल 12 की औसत के साथ 12 रन बनाए थे. लेकिन उन्हें जब साल 2021 ऑक्शन में सीएसके का साथ मिला और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7 करोड़ में अपने खेमे का हिस्सा बनाया. तब मोईन ने अपने प्रदर्शन से खासा कमाल कर दिया.

उन्होंने इस सीज़न सीएसके को निराश नहीं किया और उन्होंने 15 मैच में 25.50 की औसत के साथ 357 रनों को अपने नाम किया. गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किया था. आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो मोईन अली ने 59 मैच में 22.48 की औसत के साथ 143.02 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. वहीं गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किया था.

मार्कस स्टोइनिस - RCB

ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस भी आरसीबी का कई सालों तक हिस्सा रहे. लेकिन इस टीम से उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल सकी. स्टोईनिस आरसीबी के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आए थे. लेकिन जैसे ही उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ मिला वे इस टीम के लिए बल्ले और गेंद के साथ अक्रामक प्रदर्शन करते हुए नज़र आए.

स्टोइनिस को आरसीबी ने साल 2019 में 6.20 करोड़ का हिस्सा बनाया था, लेकिन वे पैसों के मुताबिक शानदार प्रदर्शन करने में विफल रहे. स्टोईनिस ने खेले गए 10 मैच में 211 रनों को अपने नाम किया था, लेकिन उन्होंने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 352 रन बनाए और 13 विकेट भी अपने नाम किया.

वहीं साल 2023 में भी स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया और सीज़न में उन्होंने 15 मैच में 31.38 की औसत के साथ 408 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 5 विकेट झटके थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में 9.23 की इकोनमी रेट के साथ 100 रन खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे

ये भी पढ़ें: “पैसा भी न आया काम” RCB ने मुंबई को किया WPL 2024 से बाहर, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बनाए मीम्स

Tagged:

Marcus Stoinis Moeen Ali RCB shane watson IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.