Moeen Ali: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर मोईन अली की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाला ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में 7 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ में 4-3 से हराया है. जिसके बाद वह काफी ज़्यादा चर्चा में बने हुए हैं.
मोईन अब सिर्फ इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आते हैं. उन्होंने पिछले साल यानि 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की भी घोषणा की थी. हालांकि इंग्लैंड के टेस्ट टीम के नए कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने मोईन से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को लेकर बातचीत भी की थी और ऐसा लग रहा था कि मोईन रेड बॉल क्रिकेट में वापसी भी करेंगे. लेकिन उन्होंने (Moeen Ali) अब टेस्ट में वापसी करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.
Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट से लिया दूसरी बार संन्यास
35 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. जिसके बाद वह अक्सर इंग्लैंड के लिए T20 खेलते हुए नज़र आते थे. हालांकि जब से न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट में कोच बने हैं. तब से मोईन अली की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चा तेज़ हो गई थी.
हालांकि अब अली ने सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने से अब इंकार कर दिया है और दूसरी बार संन्यास का एलान भी कर दिया है. मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा,
"ब्रैंडन मैक्कलम से मेरी साफ-साफ बात हुई थी। मैं नहीं चाहता कि एक महीने के लिए होटल में रहूं और मैच खेलूं। मैक्कलम ने मुझे फोन किया था और हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा कि अब मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा। वो इस बात को समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में काफी जोर लगाना पड़ता है। अब मेरी उम्र 35 साल की हो गई है और इसी वजह से ये फैसला लेना पड़ा। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं और अगर मैं टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करूं और अपना 100 प्रतिशत ना दे पाऊं तो ये सही नहीं होगा।"
कुछ ऐसा रहा इस दिग्गज खिलाड़ी का टेस्ट करियर
आपको बता दें कि मोइन अली (Moeen Ali) ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान से अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.3 के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 5 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2914 रन बनाए हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 155 रन रहा हैं.
इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 195 विकेट लिए हैं. एक पारी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना मोईन अली का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन टेस्ट में रहा है. बहरहाल, वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे.