वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) बिगुल बज चुका है. क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाना वाले विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. विश्व कप में 3 महीने से भी कम का समय बचा है. जिसके लिए क्रिकेट की सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है.
लेकिन विश्व कप से पहले टीम को बड़ा झटका लगा. सीनियर खिलाड़ी विश्व कप से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी मायूस नजर आ रहे हैं. क्योंकि अब ये खिलाड़ी भविष्य मैदान पर चौके- छक्के लगाते हुए नजर नहीं आएगा.
World Cup 2023 से इस खिलाड़ी लिया संन्यास
किसी भी खिलाड़ी ले क्रिकेट से संन्यास लेना सबसे मुश्किल काम होता है. लेकिन एक ना एक क्रिकेट की दुनियां को अलविदा कहना ही पड़ता है. लेकिन विश्व कप से पहले इंग्लैंड ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट के दौरान अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि वह साल 2021 में संन्यास (Moeen Ali Retirement) ले चुके थे. लेकिन उन्हें एशेज के लिए संन्यास वापस लेने के लिए कहा गया. मोईन ने कहा कि वह अब आगे किसी के कहने पर भी वापस नहीं आएंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
''मुझे टेस्ट में वापसी कर अच्छा लगा और हां जाहिर सी बात है कि शॉकिंग रहा, क्योंकि मैंने कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतना अच्छा नहीं खेला था.
मुझे टेस्ट में वापसी करने के लिए स्टोक्स ने कॉल किया और काफी सोच विचार के बाद मैंने संन्यास के बाद वापसी करने का ये फैसला लिया. अगर अब किसी ने मैसेज किया डिलीट कर दूंगा''
पांचवें टेस्ट में ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 3 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों का योगदान दिया.