Moeen Ali: इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज के लिए अब 2 ही दिन बचे हैं। जहां इतने दिनों से चेन्नई सुपर किंग्स मुसीबतों के घेरे में खड़ी नजर आ रही थी, इस बीच अब चेन्नई सुपर किंग्स ने राहत की सांस ली। हाल ही में खबर आई थी कि टीम के हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) को इंडिया का वीजा नहीं मिल पा रहा था, जिस वजह से उनका आईपीएल 2022 में भाग लेना मुश्किल लग रहा था। लेकिन अब सीएसके के लिए एक राहत भरी खबर आई है। अब मोईन अली को अब वीजा मिल गया है।
इस दिन से खेलेंगे Moeen Ali मैच
आईपीएल 2022 के आगमन के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2022 का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इसी बीच सीएसके के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, एमएस धोनी की टीम के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को वीजा मिल गया है।
खबर है कि वह बुधवार यानि 30 मार्च तक ही मुंबई पहुंच पाएंगे। भारत पहुंचने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर को अनिवार्य रूप से 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसी वजह से उन्हें पहले मैच में बाहर रहना होगा। लेकिन बता दें कि, मोईन अली सीएसके के दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। चेन्नई 31 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।
20 से अधिक दिनों तक नहीं मिल पा रहा था वीजा
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लिश टीम के हरफनमौला मोईन अली (Moeen Ali) को 8 करोड़ में आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया था। कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आ रही थी कि मोईन को इंडिया का वीजा नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, अली ने 20 ने फरवरी को अपने वीजा के लिए अप्लाइ किया था, लेकिन 20 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हे वीजा नहीं मिल पा रहा था। मोईन ने भी बीते दिनों फ्रेंचाइजी से कहा था कि डॉक्यूमेंट मिलने के बाद वह अगली फ्लाइट से ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
ऐसा दिख रहा है सीएसके का गेंदबाजी विभाग
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। अगर सीएसके के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो, गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाजी विभाग को ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और एडम मिल्ने संभालेंगे। इसके अलावा राजवर्धन हंगरगेकर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सीएसके की टीम में इस बार भी कई ऑलराउंडर हैं और यही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।
चेन्नई सुपर किंग्स की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली/ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने।