मोईन अली ने चुने टीम इंडिया के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रोहित-विराट नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया नंबर-1

Published - 09 Jan 2024, 11:50 AM

moeen-ali-pick-ms-dhoni-as-his-favourite-indian-cricketer-of-all-time

Moeen Ali: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भारतीय क्रिकेटरों को लेकर अहम बयान दिया है. मोईन ने उन 5 भारतीय क्रिकेटर्स का नाम बताया है जिसे वे सबसे बेहतर मानते हैं. मोईन द्वारा लिए गए इन 5 नामों में जहां कई दिग्गज क्रिकेटर्स पीछे छूट गए हैं वहीं उनकी सूची में शामिल नाम निश्चित रुप से भारतीय क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं. आईए देखते हैं मोईन ने अपने पसंदीदा 5 भारतीय क्रिकेटर्स में किसका-किसका नाम लिया है.

Moeen Ali ने गिनाए अपने 5 फेवरेट खिलाड़ियों के नाम

Moeen Ali
Moeen Ali

मोईन अली (Moeen Ali) जिन 5 भारतीय खिलाड़ियों को अपना सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. उनमें पहला नाम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का, दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का, तीसरा नाम महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का, चौथा नाम विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का और पांचवां नाम भारत को 2 बार विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का है.

एमएस धोनी हैं फेवरेट

MS Dhoni
MS Dhoni

5 खिलाड़ियों की सूची में मोईन अली (Moeen Ali) ने सबसे उपर एमएस धोनी (MS Dhoni) को रखा है. दरअसल, इन सभी 5 खिलाड़ियों में मोईन सबसे ज्यादा करीब धोनी के हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह जानते और समझते हैं. इसकी वजह IPL है. इस लीग में मोईन धोनी की टीम सीएसके के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा बतौर कप्तान और बल्लेबाज और फिनिशर के रुप में धोनी की क्या भूमिका रही है इसे मोईन के अलावा पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है.

IPL 2024 में खेलते आएंगे नजर

Moeen Ali
Moeen Ali

इंग्लैंड का वनडे विश्व कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. इसलिए टीम टी 20 विश्व कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी जिसमें मोईन अली (Moeen Ali) की अहम भूमिका होगी. लेकिन इसके पहले ये 36 साल का ऑलराउंडर IPL में सीएसके की पीली जर्सी में दिखेगा. सीएसके से 2021 में जुड़े मोईन अबतक 40 मैचों में 725 रन बनाने के साथ ही 23 विकेट ले चुके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोईन इंग्लैंड के लिए वनडे और टी 20 में सक्रिय हैं. 68 टेस्ट में 3094 रन और 204 विकेट, 138 वनडे में 2355 रन और 111 विकेट, 82 टी 20 में 1154 रन और 45 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बैन किए गए इन 3 खिलाड़ियों पर बोर्ड ने लिया एक और चौंकाने देने वाला फैसला, सदमे में दुनियाभर के दिग्गज

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम का रणजी में हुआ बेड़ा गर्क, 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ

Tagged:

MS Dhoni team india Moeen Ali
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.