Moeen Ali ने इंग्लैड पहुंचते ही KKR को दिया धोखा, IPL 2025 के बचे मैच में वापस भारत लौटने से किया इनकार
Published - 15 May 2025, 03:24 PM | Updated - 15 May 2025, 03:28 PM

Table of Contents
Moeen Ali: KKR और RCB के बीच मैच से IPL 2025 के बचे हुए सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं. यह मैच बेंगलुरु के स्टेडियम में होने वाला है. लेकिन इस मैच के शुरू होने से एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली ने KKR को झटका दिया है. उन्होंने बचे हुए मैचों में खेलने से इनकार कर दिया है. वह भारत नहीं लौटने वाले हैं, वो भी तब जब वह (Moeen Ali)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से मुक्त हैं. अब आपको बताते हैं कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया है...?
Moeen Ali KKR के लिए बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे

आपको बता दें कि मोईन अली (Moeen Ali) को KKR ने 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. इस दौरान उन्होंने 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट भी लिए. उन्हें बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उम्मीद थी कि वह बचे हुए दो लीग मैचों में भी खेलेंगे. लेकिन उन्होंने पहले ही भारत लौटने से इनकार कर दिया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी इंग्लिश ऑलराउंडर अली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2025 के बचे हुए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है.
मोईन अली के अलावा केकेआर के लिए लगभग सभी खिलाड़ी उपलब्ध
मोईन अली (Moeen Ali) के केकेआर में नहीं होने से एक खिलाड़ी कम हो गया है, जो चिंता का विषय है. मोईन के अलावा कोलकाता के लिए अन्य विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं. इनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रहमानुल गुरबाज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल अपनी स्थिति पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें निगलने में दिक्कत हो रही है. पॉवेल ने इस सीजन में अब तक अपनी एकमात्र पारी में पांच रन बनाए.
केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर
गौरतलब है कि मोईन आली (Moeen Ali) की केकेआर आईपीएल 2025 अंक तालिका में छठे स्थान पर है. टीम ने 12 मैचों में से पांच जीते हैं और छह हारे हैं. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गत चैंपियन को इस दौर में अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उनका अगला मैच KKR की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
ये भी पढिए : PBKS से बदला लेने के लिए तैयार रहाणे के लड़ाके
ये भी पढिए : हैरी ब्रूक के IPL से नाम वापस लेने पर भड़के मॉइन आली
Tagged:
RCB kkr KKR VS RCB IPL 2025 Moeen Ali INDIAN PREMIER LEAGUE Kolkata Knight Riders