"मैं गुस्से में ये हरकत करूंगा", दीप्ति शर्मा के 'मानकडिंग' विवाद में कूदे मोइन अली, भारतीय खिलाड़ियों पढ़ाने लगे पाठ

author-image
Rahil Sayed
New Update
Moeen Ali on Mankading

Moeen Ali: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 24 सितंबर को लॉर्ड्स में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने 16 रन से जीत दर्ज कर 3-0 से इंग्लैंड को उनकी सरज़मीं पर ही क्लीन स्वीप कर दिया.

हालांकि मैच के दौरान भारत की ऑफ़ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को मांकडिंग के ज़रिए आउट किया था. जिसके बाद बवाल मच गया. कई इंग्लिश खिलाड़ी इसमें चार्ली डीन का समर्थन कर रहे हैं, बल्कि कई दीप्ति शर्मा का. ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी चार्ली का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है.

Moeen Ali ने मांकाडिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Moeen Ali

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 44वें ओवर में जब इंग्लैंड की आखिरी विकेट बची थी तो, चतुराई दिखाते चार्ली डीन को मांकड कर दिया. ऐसे में इंग्लैंड लॉर्ड्स में खेला गया श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 16 रन से हार गई.

दीप्ति शर्मा ने मैच के बाद इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी चार्ली डीन को बार-बार पिच से बाहर निकलने के लिए चेतावनी भी दी थी. ऐसे में इस पूरे मामले पर अब इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने (Moeen Ali) कहा कि, क्रीज से बहुत दूर बैक अप लेने वाले बल्लेबाज को आउट करना उनकी बात नहीं थी, और वह ऐसा तब तक नहीं करेंगे जब तक कि वह वास्तव में किसी से गुस्सा न हों.

"मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कभी भी कर पाऊंगा"

Moeen Ali

35 वर्षीय मोईन अली ने आगे इस बात का भी ज़िक्र किया कि वह कभी किसी खिलाड़ी को मेंकड नहीं कर पाएंगे. जब तक कि वो किसी से गुस्सा ना हो. साथ ही मोईन ने मांकडिंग करने वाले खिलाड़ियों को बिल्कुल भी गलत नहीं बताया. द टेलीग्राफ ने मोईन अली (Moeen Ali) के हवाले से कहा कि,

"नहीं, यह मेरी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसे कभी भी कर पाऊंगा जब तक कि मैं वास्तव में किसी से गुस्सा नहीं हूं. यह (आईसीसी) कानूनों में है और इसमें कुछ भी अवैध नहीं है, इसलिए जो लोग इसे करते हैं उनके पास अधिकार है."

Deepti Sharma England Cricket Team Moeen Ali