1 फ़रवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने शानदार कमबैक किया। डायमंड ओवल में हुआ तीसरा वनडे मैच काफी रोमांचक रहा। इसी बीच मॉइन अली (Moeen Ali) द्वारा एक ऐसा शॉट देखने को मिला, जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अली भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने अपने शॉट्स से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट जमाया। वहीं, एक शॉट उन्होंने अपने एक ही हाथ से जमाया।
Moeen Ali ने एक ही हाथ से शॉट खेल सबको किया हैरान
1 फ़रवरी डायमंड के मैदान पर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अफ्रीकी टीम ये श्रृंखला पहले ही जीत चुकी थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम बिल्कुल ही बेरंग नजर आए। जिसके बाद इंग्लिश टीम के हाथों शानदार जीत लगी। वहीं, इस मुकाबले में इंग्लैंड बल्लेबाजों के बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखे गए। इसी बीच मोईन अली के एक हाथ से जड़े शॉट को देखकर सब हक्के-बक्के रह गए। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Moeen Ali ने इस अंदाज में खेला ये शॉट
अब फैंस के दिल में ये सवाल उठ रहा होगा कि मोईन अली ने एक हाथ से शॉट कैसे खेला। तो बता दें कि उन्होंने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर ये कारनामा किया। गेंद थी तबरेज शम्सी के हाथों में और बल्ला अली के पास। गेंदबाज ने गेंद डाली और इसपर इंग्लैंड बल्लेबाज ने अपना नए शॉट से दुनिया को रूबरू कराया। उन्होंने क्रीज़ का बखूबी इस्तेमाल करते हुए एक हाथ से ही रिवर्स स्लॉग लगाया।
हालांकि, उनके इस शॉट से टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली। लेकिन संभावना है कि अगर इस शॉट पर थोड़ी और मेहनत की जाए तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। वहीं, मोईन द्वारा इजाद किए गए इस शॉट को देखकर कमेंट्री कर रहे क्रिकेट पंडितों के मुंह से एक ही बात निकली कि शॉट्स तो कई देखे पर ऐसा कभी नहीं देखा।
यहां देखें वीडियो -
https://www.instagram.com/p/CoH6YASjZIl/
ENG vs SA: ऐसी रही Moeen Ali की पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में अगर मोईन अली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दमदार शॉट्स खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की। 178 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 43 रन की पारी देखने को मिली। 23 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके जमाए। वहीं, इस मैच में इंग्लिश टीम की 59 रनों से जीत हुई है लेकिन अफ्रीकी टीम दो जीत के साथ ये सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। पहले और दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को क्रमशः 27 रन और 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था।