2 साल बाद टेस्ट में लौटे मोइन अली ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, तो ICC ने सुनाई सख्त सजा, क्रिकेट से होंगे बैन!
Published - 18 Jun 2023, 11:06 AM
Table of Contents
Moeen Ali: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. वापसी करते हुए इस दिग्गज ऑलराउंडर ने शानदार खेल दिखाया है और अपनी फिरकी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है. इसी बीच आईसीसी नियमों के तोड़ने के आरोप में मोईन अली पर मैच फीस का 25 % जुर्माना लगाया गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
मोईन अली पर क्यों लगा जुर्माना?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Moeen-Ali-6.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 89 वें ओवर में मोईन अली (Moeen Ali) ने बाउंड्री पर फिल्डिंग करते हुए हाथों को सुखाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया था. ये ICC नियमों के खिलाफ है. जब इस मामले पर मोईन अली से पूछा गया तो उन्होंने ये कहते हुए अपनी गलती मान ली कि उन्होंने हाथ को सुखाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया था न की गेंद को खराब करने के लिए. मोईन अली द्वारा गलती स्वीकार करने के बाद ICC द्वारा फॉर्मल सुनवाई नहीं की गई और उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा कर छोड़ दिया गया. पिछले 24 महीने में इस खिलाड़ी की ये पहली गलती थी. उनके रिकॉर्ड में एक निगेटीव प्वाइंट जोड़ दिया गया.
लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Moeen-Ali-7.jpg)
मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दी थी और सिर्फ वनडे और टी 20 क्रिकेट पर ध्यान दिया करते थे. लेकिन जब से ब्रैंडन मैक्कुलम इंग्लैंड के टेस्ट कोच बने तभी से वे इस खिलाड़ी को टेस्ट खेलने का ऑफर दिए जा रहे थे. कई महीनों तक मना करने के बाद एशेज में खेलने के लिए मोईन अली मान गए हैं. उनके आने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी काफी मजबूत हुई है.
मोईन अली का टेस्ट करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Moeen-Ali-8.jpg)
मोईन अली (Moeen Ali) ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2021 तक वे लगातार टेस्ट टीम के सदस्य थे. अब लगभग 2 साल बाद उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की है. इंग्लैंड के लिए इस खिलाड़ी ने अबतक 65 टेस्ट में 5 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 2932 रन बनाए हैं वहीं 197 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट में वे 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेंकिग: अजिंक्य रहाणे ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया साथ, अब इस देश के लिए खेलेंगे टेस्ट
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।