IPL 2022: Moeen Ali के पिता ने जाहिर की नाराज, बोले- 'समझ नहीं आता अभी तक वीजा क्लियर क्यों नहीं हुआ'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Moeen ali father said I don't know why his visa has not been granted yet

IPL 2022 के 15वें सीजन का आगाज इसी 26 मार्च से शुरू होने वाला है और उससे पहले मोईन अली (Moeen Ali) को लेकर जो अपडेट सामने आ रही है उससे न सिर्फ उनके फैंस बल्कि परिवार वाले भी परेशान हैं. अभी तक वो भारत नहीं आ सके हैं जबकि पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से है. लेकिन, अब मोईन अली (Moeen Ali) के भारत न पहुंचने से मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली का वीजा अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है. ऐसे में उनके पिता ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है. इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

अंग्रेजी ऑलराउंडर के पिता ने जाहिर की नाराजगी

 Moeen Ali

पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से मोईन अली (Moeen Ali) का पत्ता कट चुका है. इस खबर की पुष्टि खुद सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने की है. मेगा नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें पूरे 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनकी कीमत को देखते हुए ये बात तो साफ हो गई थी कि प्लेइंग इलेवन में वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं. लेकिन, अब तक उनका वीजा क्लियर नहीं हो सका है. जिसके कारण सीएसके मुश्किल में दिखाई दे रही है.

क्रिकबज से इस बारे में बातचीत करते हुए मोईन अली (Moeen Ali) के पिता मुनीर अली ने कहा,

'यह बुरा है लेकिन, हम इस परिस्थिति में कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने भारत में कई बार खेला है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों उनका वीजा अब तक क्लियर नहीं हुआ. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें जल्द ही वीजा मिल जाएगा.'

केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे मोईन- काशी विश्वनाथन

Moeen ali father said I don't know why his visa

इससे पहले सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने मोईन अली को लेकर हुई बातचीत में कहा था कि,

'हमें उम्मीद थी कि मोईन को सोमवार (21 मार्च) तक सभी पेपर मिल जाएंगे. लेकिन, यदि उन्हें आज यानी 23 मार्च को इससे संबंधित पेपर मिलते हैं तो वह कल तक यानी 24 मार्च तक भारत पहुचे सकेंगे और फिर क्वारंटीन में रहेंगे. इस दौरान वो केकेआर के खिलाफ होने वाला पहला मुकाबला मिस करेंगे. लेकिन हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वीजा मिल जाएगा. हमने बारे में जय शाह (BCCI Secretary) से बात की है. वो भी हमारी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.'

पिछले साल मोईन अली (Moeen Ali) आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे. उन्हें कप्तान धोनी ने तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए भेजा था और इस पोजिशन पर उन्होंने अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया था. साथ ही टीम को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी. इस साल टीम में रैना भी नहीं है. ऐसे में जाहिर तौर पर मोईन अली पर और भी ज्यादा जिम्मेदारियां होंगी.

IPL 2022 csk Moeen Ali