ENG vs IND: मोईन अली की दरियादिली ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, जानिए क्यों ओवरथ्रो रन लेने से किया था मना

Published - 08 Jul 2022, 10:59 AM

ENG vs IND 2022

ENG vs IND: इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेल भावनाओं का ध्यान रखते हुए ओवरथ्रो का रन लेने से मना कर दिया. क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें भूल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. मैदान में बैठे की दर्शक नहीं बल्कि खिलाड़ी भी अपनी अच्छी आदतों से फैंस का दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा साइउथेंप्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में देखने को मिला.

Moeen Ali ने खेल भावनाओं से जीता दिल

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साइउथेंप्टन में खेला गया. इस मुकाबले के आठवें ओवर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसके लिए हर कोई मोईन अली (Moeen Ali) की तारीफ कर रहा है. हुआ कुछ यूं था कि भारतीय टीम की तरफ से हर्षल पटेल गेंदबाजी करा रहे थे. उनके सामने हैरी ब्रूक्स बल्लेबाजी करने के लिए मौजूद थे. हैरी ने पटेल की गेंद पर स्कवायर लेग पर शॉट खेला. वहीं उनके साथ दूसरे छोर पर मोईन अली थे.

हैरी ब्रूक्स के पास दूसरा रन पूरा करने के बाद तीसरा रन लेने का भी मौका था क्योंकि गेंद उनके बल्ले से लगकर फील्डर के हाथ से छिटक गई थी. लेकिन मोईन अली खेल भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद हर कोई उनके इस सराहनीय कदम की तारीफ कर रहा है.

भारत ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा

India won by 50 runs
India won by 50 runs

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 2 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड को पहले मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैड की टीम 148 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

हार्दिक पांड्या रहे जीत के हीरो

Hardik pandya breaks yuvraj singh record become first indian in t20 to get 4 wicket haul and 51 run
Hardik Pandya

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तूफानी बल्लेबाजी के सामने मेजबान टीम के गेंदबाज बुरी तरह से बेबस नजर आए. हार्दिक ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. वहीं हार्दिक यही नहीं रूके जब उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने के लिए गेंद थमाई तो हार्दिक ने बॉल के साथ भी कमाल दिखाया. हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट विकेट अपने नाम किए. उसके लिए हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

Tagged:

Moeen Ali Moeen Ali latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर