VIDEO: स्पिन होती गेंद देख भौचक्के रह गए मोईन अली, बिना खाता खोले ही लौटे पवेलियन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Watch VIDEO- Moeen Ali dismissal mark watt bowl in t20 blast

Moeen Ali: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में हर दिन एक नया रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. साथ ही टूर्नामेंट जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट खत्म होने के नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मोईन अली (Moeen Ali) गेंद से चकमा खाते हुए दिखाई दिए.

गेंदबाज के आगे चकमा खा गए अंग्रेजी बल्लेबाज

 Moeen Ali dismissal mark watt Bowl

वायरल हो रहे वीडियो में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ मोईन अली (Moeen Ali) एक स्पिनर की लहराती गेंद से चकमा खाते नज़र आए और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. कुछ देर तक तो इस अंग्रेजी बल्लेबाज को भी नहीं समझ आया कि आखिर उनके साथ ये हुआ क्या.

ये पूरी घटना वोस्टरशायर और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच के दौरान की है. वोस्टरशायर की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी. लेकिन, टीम को पहला झटका महज़ 8 रनों के स्कोर पर लगा. टीम की बेहद खराब शुरूआत के बाद फैंस की उम्मीदें कप्तान मोईन अली से थीं. लेकिन उन्हें डर्बीशायर के गेंदबाज़ मार्क वाट ने पहली ही गेंद पर सरप्राइज कर दिया.

बिना खाता खोले ही मोईन लौटे पवेलियन

Moeen Ali Wicket VIDEO

दरअसल मोईन अली (Moeen Ali) मार्क वाट की गेंद पर इस तरह चकमा खाए कि बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए. कप्तान पारी के दूसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे. लेकिन, जैसे ही ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्ट्राइक मिली वह अपना विकेट खो बैठे. बाएं हाथ के गेंदबाज मार्क वाट ने मोईन अली को हवा में लहराती हुई गेंद फेंकी, जो अंदर की तरफ आई.

मोईन (Moeen Ali) ने गेंद को खेलना चाहा लेकिन, वह ऐसा करने में असफल रहे और गेंद सीधा उनके पैड पर लगी. इस वाकया के बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. बात करें इस मुकाबले की तो वोस्टरशायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.

जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए डर्बीशायर ने शान मसूद(65) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वोस्टशायर के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी  वोस्टशायर सिर्फ 129 रन पर ही सिमट गई और डर्बीशायर ने 39 रनों से रोमांचक जीत हासिल की.

Moeen Ali T20 blast 2022