"उसको सब पता रहता है", एमएस धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए मोइन अली, 4 विकेटों का श्रेय देते हुए कह गए बड़ी बात

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"उसको सब पता रहता है", एमएस धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए मोइन अली, 4 विकेटों का श्रेय देते हुए कह गए बड़ी बात

सोमवार के खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को सीएसके ने 12 रन से अपने नाम कर अंक तालिका में दो अकं हासिल कर लिए. वहीं लखनऊ को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ ने अपना पहला मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बूरी तरह से हराया था. लेकिन सोमवार खेले गए मुकाबले में लखनऊ को मात खानी पड़ी. सीएसके की जीत का श्रेय मोईन अली को जाता है. शानदार प्रर्दशन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. जिसके बाद मोईन अली ने एमएस धोनी का लोहा माना और उनको लेकर चौकाने वाल खुलासा किया है.

मोईन अली ने दिखाया जलवा

publive-image

दरअसल इस मैच में लखनऊ की शुरूआती बल्लेबाज़ी काफी अच्छी हुई थी. जिसके बाद मोईन अली ने सीएसके का संकट मोचन बनते हुए लखनऊ की कमर तोड़ दी और चार ओवर में 26 रन देकर लखनऊ के चार बल्लेबाज़ो को डग आउट की ओर लौटा दिया. इसके अलावा उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की और 13 गेंद में 19 रन बनाए है. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने हैट्रिक चौके भी जड़े. जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. मोईन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी के कसीदे पढ़ते हुए भी नज़र आएं.

मोईन अली ने बताई रणनीति

publive-image

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान मोईन अली ने बात करते हुए बताया कि

"गेंदबाज़ी करना काफी मुशकिल था. क्योंकि क्रिज पर कई पावर हिटर्स मौजूद थें, मैंने लगभग टेस्ट क्रिकेट की तरह गेंदबाज़ी की और गेंद को स्पिन करने की कोशिश की जिसका नतीजा मुझे मिला, सेैंटनर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी रही."

धोनी बाखूबी जानते हैं- मोईन अली

publive-image

मोईन ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा

"कप्तान एमएस धोनी बाखूबी जानते हैं कि किस गेंदबाज़ को कहा पर गेंदबाज़ी करानी है मुझे लगता है कि ऑफ स्पिनर भी दाएं हाथ के बल्लेबाज़ो को गेंदबाज़ी कर सकते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जडेजा के साथ मेरी गेंदबाज़ी पार्टनरशिप अच्छी बनेगी".

गौरतलब है कि लखनऊ के खिलाफ एमएस धोनी की शानदार कप्तानी देखने को मिली, लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरूआत काफी अच्छी रही थी. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और काइल मायर्स ने 79 की साझेदारी की थी. लेकिन मोइन अली के जादू के आगे दोनो सलामी बल्लेबाज़ आउट हो गएं. मोईन ने कुल चार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बानाया. मोईन इस मैच में सीएसके के लिए संकट मोचन साबित हुए.

यह भी पढ़े: 3 नो-बॉल और 4 वाइड डालने वाले गेंदबाज पर मैच के बाद बरस पड़े एमएस धोनी, साथी खिलाड़ियों को करना पड़ा बीच-बचाव

एमएस धोनी CSK vs LSG IPL 2023 CSK vs LSG 2023