28 सितंबर को मोईन अली ने किया था संन्यास का ऐलान, अब हेड कोच के मैसेज ने बदल दिया करियर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Moeen ali may come back from retirement to play test cricket again

Moeen Ali: क्रिकेट जगत में कुछ भी असंभव से संभव हो सकता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों इंग्लैंड टीम में देखने को मिल रहा है. ऐसा कई बार हुआ है जब बड़े से बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा करने के बाद फिर से करियर में वापसी की है. इस बार इंग्लैंड क्रिकेट में भी इसका अंदेशा देखने को मिल रहा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) संन्यास से वापसी कर सकते हैं. क्या है इससे जुड़ी आ रही अपडेट्स जानिए इस रिपोर्ट्स के जरिए...

टेस्ट टीम में वापसी के मोईन अली ने दिए संकेत

 Moeen Ali comback in test cricket

दरअसल मोईन अली (Moeen Ali) ने पिछले साल आईपीएल फेज-2 के दौरान अचानक टेस्ट क्रिकेट से रियारमेंट की अनाउंसमेंट कर हर किसी को सकते में डाल दिया था. लेकिन अब वह क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में जल्दी ही वापसी कर सकते हैं. उन्होंने 28 सितंबर, 2021 को संन्यास का ऐलान किया था.

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए. कप्तान से लेकर कोच समेत कई पदों पर नए-नए खिलाड़ियों और अधिकारियों को नियुक्त किया गया. इसमें ब्रेंडम मैक्कुलम का भी नाम शामिल है जिन्हें अंग्रेजी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. मैक्कुलम की हाल ही में मोईन अली (Moeen Ali) बातचीत हुई. जिसके बाद उन्होंने वापसी के संकेत दिए हैं.

हेड कोच से हुई बातचीत

brendon mccullum moeen ali

द गार्जियन को दिए अपने इंटरव्यू में मोईन (Moeen Ali) ने कहा,

''ब्रेंडन मैक्कुलम ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैंने उनके साथ आईपीएल में खेला है और जिस तरह से वो काम करते हैं वो मुझे बहुत पसंद है. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर भविष्य में कोई भी टूर हो तो क्या मैं उपलब्ध रहूंगा. मैंने कहा कि उस समय फोन करना, मैं तब फैसला लूंगा.''

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (2 जून) से इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी कर रहा है. पहला टेस्ट आज से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है और टेस्ट की कप्तानी बेन स्टोक्स को सौंपी गई है. जो अंग्रेजी टीम के नए युग की शुरूआत है.

Brendon McCullum Moeen Ali