Moeen Ali : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला नहले पर दहले जैसा चल रहा है। जहां पहले चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ी, वहीं अब पंजाब की टीम चेन्नई की टीम को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पंजाब किंग्स ने 32 रन पर चेन्नई सुपर किंग्स के चार विकेट अपने नाम कर लिए। वहीं वैभव अरोड़ा ने मोईन अली (Moeen Ali) को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया।
वैभव अरोड़ा ने किया Moeen Ali को किया क्लीन बोल्ड
जब मोईन अली (Moeen Ali) चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवें ओवर में क्रीज़ पर आए, तब सीएसके का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 22 था। पंजाब किंग्स के तेजतर्रार गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने मोईन अली को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया। वैभव ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले उन्होंने रॉबिन उथप्पा को भी आउट किया था।
Match 11. WICKET! 4.4: Moeen Ali 0(2) b Vaibhav Arora, Chennai Super Kings 22/3 https://t.co/KuyWixhr78 #CSKvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022
मोईन अली को क्लीन बोल्ड होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका छठवें ओवर में लगा। दरअसल, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया। जडेजा और मोईन अली दोनों शून्य पर आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ियों को मैच में कमान बनाए रखने के लिए एमएस धोनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
36 रन पर ही बिखरी CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए हैं। ओडियन स्मिथ ने अंबाती रायडू को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। वह 21 गेंदों में 13 रन बना सके। चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी खराब रही है। रॉबिन उथप्पा 13 रन, ऋतुराज गायकवाड़ एक रन, मोईन अली शून्य और रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हुए। न्यूज लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 41 हा।