क्या सचमुच संन्यास से वापसी करने वाले हैं मोईन अली? खुद कोच मैकुलम ने बताई सच्चाई
Published - 02 Jun 2022, 10:34 AM

इंग्लैंड टीम टेस्ट के हैड कोच ब्रेंडन मैकुलम मोईन अली (M0een Ali) दोबारा टेस्ट टीम में शामिल करने की योजना बना रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कप्तानी को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद बेन स्टोक्स को नया कप्तान निक्युक्त किया गया. उनके नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. ऐसा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम का मानना है.
ब्रेंडन मैकुलम ने Moeen Ali की वापसी के दिए संकेत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/brendon-mccullum-1.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. जिनकी कोचिंग में इंग्लैंड की टीम टेस्ट में बुंलदियों को छुएगी. क्योंकि, इंग्लैंड का टेस्ट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से मात दी थी.
उसके बाद वेस्टइंड़ीज से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नेतृत्व में आगे बढ़ने का फैसला किया है. अब हैड कोच ब्रेंडन मैकुलम मोइन अली (M0een Ali) टेस्ट टीम में दोबारा शामिल करवाने की योजना बना रहे हैं. डेली मेल डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि,
'मुझे यकीन है. हम देखेंगे और हम मोइन अली से दोबारा वापसी के लिए कहा जाएगा. उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा तो वे मना नहीं करेंगे. इस समय टीम को उनकी बहुत जरूरत है. इंग्लैंड टीम टेस्ट के हैड कोच ब्रेंडन मैकुलम को पुर्णनिर्माण का काम सौंपा गया है. टेस्ट टीम मे कई खिलाड़ियों कटशामिल किया जा सकता हैं. उन्होंने जोस बटलर औऱ लियान लिविंगस्टोन की भी साथ जोड़ने की योजना बना रहे है. साथ ही मोइन अली के करीबी दोस्त आदिल रशिद को भी रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए कहा जा सकता हैं'
पिछले साल टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं Moeen Ali
मोईन अली (M0een Ali) इंग्लैंड टीम के शानदार खिलाड़ी हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों में कमाल दिखाने में माहिर हैं, वह आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा थे. उनके बल्ले से कई बड़ी पारियां देखने को मिली. कुल मिलाकर यह खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहा है. ऐसे में इंग्लैंड टीम टेस्ट के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम मोईन अली (M0een Ali) की दोबारा टेस्ट टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं.
जबकि मोईन अली पिछले साल सितंबर में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मोईन अली ने 64 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 195 विकेट झटके और 2914 रन बनाए हैं. इस साल के अंत में इंग्लैंड की तीम को पाकिस्तान के साथ 3 मौचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सूत्रों के अनुसार, मोईन अली अगस्त टीम में वापसी कर सकते हैं.
Tagged:
Brendon McCullum Moeen Ali latest news ENGLAND Brendon McCullum IPL 2022 Brendon McCullum latest statementऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर