Moeen Ali के लिए आई खुशखबरी, जल्द मिलेगा ब्रिटिश सम्मान, टीम में वापसी को लेकर खुले सभी रास्ते

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Moeen Ali awarded order of the british empire for cricket service

Moeen Ali: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ा कारण एक बार फिर से उनकी टेस्ट टीम में वापसी के आसार हैं. लेकिन, इससे बड़ी एक और वजह है जिसे लेकर उनकी चर्चा लगातार हो रही है. क्रिकेट में दिए योगदान के लिए उन्हें खास सम्मान दिया जाना है इसलिए मोईन अली (Moeen Ali) फैंस के बीच छाए हुए हैं. क्या है ये सम्मान और उनकी वापसी से जुड़ी अपडेट जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

अली को मिलेगा खास सम्मान

 Moeen Ali awarded order

दरअसल खबरे हैं कि उन्हें ब्रिटिश सम्मान दिया जाने वाला है. वहीं इंग्लैंड की टेस्ट टीम उनके कमबैक को लेकर बात करें तो इस लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा है. रिपोर्ट्स की माने तो मोईन को ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर का अवार्ड मिलने वाला है और इसके लिए उनका नाम क्वींस की प्लैटिनम जुबली लिस्ट में भी दर्ज किया गया है. इस खबर की पुष्टि अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है. इस सम्मान के बारे में जानकारी मिलने के बाद मोईन अली (Moeen Ali) ने बात करते हुए कहा,

'क्रिकेट ने मुझे अपने जीवन में काफी कुछ दिया है. मुझे गर्व है कि मैंने ये खेल खेला और इसे खेलने का दुनिया को कोने-कोने में लुत्फ उठाया. ये सम्मान मुझे मिलना उस लिहाज से बड़े फक्र की बात है.'

मोईन ने परिवार वालों को कहा धन्यवाद

Moeen Ali latest statement

मोईन अली (Moeen Ali) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए यह भी कहा कि क्रिकेट खेलना और अब इस सम्मान को हासिल करना मेरे लिए कभी आसान नहीं होता अगर मुझे मेरा परिवार सपोर्ट नहीं करता. मैं अपने परिवार का हमेशा आभारी रहूंगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी मोईन को मिलने वाले इस सम्मान के लिए खास शुभकामनाएं दी है.

इससे पहले मोईन अली की टेस्ट टीम में वापसी की खबरें भी आग की तरह फैल रही हैं. मोईन ने पिछले साल सितंबर में संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन, अब जब ब्रेंडन मैक्क्लम को अंग्रेजी टेस्ट टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है को उनकी वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं.

जैक लीच के लिए मुश्किलें नहीं पैदा करना चाहते मोईन

Moeen Ali on Jack Leach

इस बारे में इंग्लैंड के अखबार गार्जियन से बातचीत करते हुए क्रिकेटर ने कहा,

"मैक्कलम का उन्हें मैसेज मिला था. उन्होंने मेरी उपलब्धता पूछी थी. मोईन के मुताबिक मैक्कलम ने उनसे भविष्य की संभावनाओं को लेकर पूछा था, जिस पर स्पिन ऑलराउंडर ने उनसे कहा था उस वक्त पर देख लेंगे, वो उन्हें कॉल कर सकते हैं."

इतना ही नहीं मोईन अली (Moeen Ali) ने ये भी कहा कि दरवाजा खुला है लेकिन मैं जैक लीच के रास्ते में कांटे नहीं बिछाना चाहता. इंग्लैंड की टीम में बने रहना कितना मुश्किल है ये मैं अच्छी तरह से जानता हूं. इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरे किसी कदम से उसके लिए दिक्कतें हो. क्योंकि वो एक शानदार गेंदबाज है.

Moeen Ali