New Update
IND vs BAN: 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3टेस्ट मैचों की सीरीज का आरंभ होने वाला है। लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर नजर आने वाले हैं। फैंस इस बात को लेकर खुश तो है ही, लेकिन इस बीच एक मायूस कर देने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल, 37 साल के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले लिया संन्यास
- यहां किसी भारतीय खिलाड़ी नहीं बल्कि इंग्लैंड के दिग्गल ऑल राउंडर मोइन अली की बात हो रही है।
- आज यानि 8 सितंबर को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
- टेस्ट से तो उन्होंने पहले ही मुंह मोड़ा हुआ था अब टी20 और वनडे से भी पीछे हटने का फैसला ले लिया है।
- अपनी हर्फनमौला क्षमता से इंग्लैंड को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले इस खिलाड़ी का अचानक अलविदा कहना उनके सभी फैंस के लिए तगड़ा झटका होने वाला है।
ढूंढना होगा रिप्लेसमेंट
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट मैच शुरू होने में अभी 10 दिन का समय शेष है, लेकिन दुनियाभर में क्रिकेट का जादू छाया हुआ है।
- इस समय इंग्लैंड की टीम अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें मेजबान 2-0 से आगे भी है, इसके बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की रेस में इंग्लिश टीम पीछे हैं।
- यानि कि अब उनके आगे अगला सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है। जिसमें मोइन अली की कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी की तलाश करनी होगी।
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, कप्तान-उपकप्तान का नाम हैरान करने वाला
मोइन अली का यादगार योगदान
- बीते 1 दशक में इंग्लैंड ने जो ऊंचाई छुई है उसमें मोइन अली का बहुत बड़ा योगदान है।
- उन्होंने 68 टेस्ट, 128 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का प्रतिनिधिव किया है। जिसमें उन्होंने क्रमश: 3094, 2355 और 1229 रन बनाने के साथ ही 204, 111 और 51 विकेट हासिल किए हैं।
- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ खेल चुके इस खिलाड़ी को क्रिकेट के मैदान पर फैंस बेहद याद करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले बड़ा उलटफेर, मुंबई इंडियंस में होने वाली है LSG के मैच विनर की एंट्री, खुद दिए संकेत