New Update
MNG vs SIN: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसमें टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इस बीच मंगोलिया के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे शायद ही कोई टीम तोड़ना चाहेगी। 5 सितंबर को उसका सयांना सिंगापूर से हुआ, जिसमें मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए मंगोलिया को बुलाया। इसके बाद सिर्फ 10 ओवर में ही टीम की पारी 10 रनों पर सिमट गई। जवाब में सिंगापुर (MNG vs SIN) ने पलक झपकते ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।
MNG vs SIN: मंगोलिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर ए मैच शुरू हो गए हैं। 5 सितंबर बानगी में मंगोलिया और सिंगापुर के बीच 14वां मुकाबला खेला गया।
- MNG vs SIN मैच में टॉस जीतकर सिंगापुर के कप्तान मनप्रीत सिंह ने पहले बल्लेबाजी के लिए मंगोलिया को बुलाया, जिसके बाद टीम 10 रन पर ही ढेर हो गई।
- इसी के साथ उनके नाम अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। सिंगापूर ने सिर्फ 10 ओवर में मंगोलिया की पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया।
हर्ष भारद्वाज ने काटा बवाल
- सिंगापुर के युवा गेंदबाज हर्ष भारद्वाज धमाकेदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए। मँगोलियाई खिलाड़ी उनके सामने घुटने टेकते हुए नजर आए।
- हर्ष भारद्वाज ने चार ओवर में तीन रन देकर छह सफलताएं हासिल की। बता दें कि यह पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
- इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 0.75 का रहा। उनके अलावा अक्षय पूरी ने चार ओवर में चार खर्च करते हुए दो विकेट झटकी। राहुल शेषदरी और रमेश कलीमुथू को एक-एक विकेट मिली।
सिंगापूर ने जीता MNG vs SIN मैच
- 11 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सिंगापुर (MNG vs SIN) की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और नौ विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। हालांकि, इस बीच कप्तान मनप्रीत सिंह गोल्डन डक आउट हो गए।
- लेकिन इसके बाद विलियम सिम्पसन ने एक चौके की मदद से 6 रन और राहुल शर्मा ने 2 गेंदों में एक छक्के जड़ते हुए सात रन बनाए। इन दोनों की 13 रन की साझेदारी के बूते टीम ने 0.5 में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारत से गद्दारी कर ये भारतीय दिग्गज विदेशी टीम में हुआ शामिल, IND vs BAN सीरीज से पहले दिया धोखा