MLC 2024: राशिद-मोनांक का पचासा गया बेकार, सांस रोक देने वाले मैच में MI को धूल चटाकर चेन्नई ने जीता मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mlc-2024-Texas Super Kings won by 15 runs against MI New York in Major League Cricket 2024

14 जुलाई को मेजर क्रिकेट लीग 2024 (MLC 2024) का 12वां मुकाबला खेला गया, जिसमें टेक्सस सुपर किंग्स की भिड़ंत एमआई न्यूयॉर्क से हुई। टॉस जीतकर कप्तान किरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टेक्सस की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में एमआई टीम (TSK vs MINY) 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाने में कामयाब रही। इसी के साथ फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 15 रन से जीत दर्ज की।

MLC 2024: फाफ-कॉनवे की बल्लेबाजी ने मचाई तबाही

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए टेक्सस सुपर किंग्स (TSK vs MINY) को सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन के साझेदारी हुई, जिसका अंत नॉस्थुश केनजिगे ने किया। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को 61 रन के स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेजा।
  • इसके बाद ड्वेन कॉनवे ने ऐरन हार्डी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और संयुक्त रूप से टीम के लिए 44 रन बनाए। हालांकि, 13.1 ओवर में आदिल राशिद ने ड्वेन कॉनवे को आउट कर एमआई को राहत की सांस दिलाई।
  • वह 28 गेंदों में 40 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऐरन हार्डी ने 22 रन, कैल्विन सैवेज ने 10 रन, जोशुआ ट्रॉंप ने 3 रन और मिलिंद कुमार ने 2 रन बनाए।
  • मार्कस स्टॉयनिस 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट झटकी। राशिद खान, नॉस्थुश केनजिगे और एहसान आदिल के हाथ एक-एक विकेट लगी।

TSK vs MINY: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई एमआई

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई एमआई न्यूयॉर्क (TSK vs MINY) की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते उसको 15 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा। सिर्फ 52 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलीयन लौटे गई।
  • हालांकि, इस बीच मोनांक पटेल और राशिद खान ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाने में मदद की। लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाने की वजह से इन दोनों के धुआंधार पारी भी बर्बाद हो गई।
  • राशिद खान ने 50 रन और मोनांक पटेल ने 61 रन बनाए। रूबेन क्लिंटन ने 7 रन, टिम डेविड ने 6 रन और किरोन पोलार्ड ने 5 रन जड़े। निकोलस पूरन और कगिसो रबाडा एक-एक रन बनाने में सफल रहे।
  • स्टीवन टेलर के बल्ले से 18 रन निकले। सुपर किंग्स के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सर्वाधिक चार विकेट ली। जिया उल गक ने दो और मोहम्मद मोहसिन ने एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढ़ें: ”वो कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाता”, विराट से छीनकर रोहित को कैप्टेंसी देने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया सनसनीखेज बयान

Faf Du Plessis rashid khan Kieron pollard MLC 2024