विदेशी T20 लीग में आपस में भिड़े RCB के 2 दिग्गज, विराट कोहली के दोस्त को शर्म से झुकाना पड़ा सिर

Published - 22 Jul 2023, 01:31 PM

MLC 2023: विदेशी T20 लीग में आपस में भिड़े RCB के 2 दिग्गज, विराट कोहली के दोस्त को शर्म से झुकाना पड़...

MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट का 10 वां मुकाबला 22 जुलाई को टेक्सास सुपरकिंग्स और सेटल ऑरकास के बीच खेला गया. इस मैच में सेटल ऑरकास की टीम टेक्सास सुपरकिंग पर खेल के हर विभाग में बेहतर रही और एक शानदार जीत दर्ज की. जीत कप्तान वायने पॉर्नेल (Wayne Parnell) का बड़ा योगदान रहा जो IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

127 पर सिमटी टेक्सास सुपर किंग्स

MLC 2023: Devon Conway
MLC 2023: Devon Conway

IPL में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. सेटल ऑरकास के खिलाफ हुए मैच में उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 के स्कोर पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 39 रन ड्वेन ब्रावो ने बनाए. इसके अलावा डेनियल सैम्स ने 26 रन बनाए.

पॉरनेल के आगे बेबस हुई टेक्सास

MLC 2023
MLC 2023

टेक्सास सुपर किंग्स के लिए सेटल ऑरकास की कप्तानी कर रहे वायने पॉर्नेल (Wayne Parnell) सबसे बड़ा खतरा बने. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए और टेक्सास को 127 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कोडि चैटी, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, ड्वेन ब्रावो और जियाउल हक को आउट किया. इसके अलावा मोहसिन को रन आउट भी पॉरनेल ने ही किया. एंड्रयू टॉय को 2 जबकि इमाद वसीम और कैनन को 1-1 विकेट मिले.

8 विकेट से जीती ऑरकास

MLC 2023: Quinton de Kock
MLC 2023: Quinton de Kock

टेक्सास को उम्मीद थी कि वे 127 रन का बचाव कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके रास्ते में आ गए क्विंटन डिकॉक जिन्होंने 36 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 53 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. ऑरकास ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 42 और दासुन शनाका 7 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. नोमान अनवर 19 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान वेन पॉरनेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल की टीम इंडिया में एंट्री के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश! वेस्टइंडीज में इस होनहार खिलाड़ी के साथ किया खिलवाड़

Tagged:

Wayne Parnell MLC 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.