विदेशी T20 लीग में आपस में भिड़े RCB के 2 दिग्गज, विराट कोहली के दोस्त को शर्म से झुकाना पड़ा सिर
Published - 22 Jul 2023, 01:31 PM

Table of Contents
MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट का 10 वां मुकाबला 22 जुलाई को टेक्सास सुपरकिंग्स और सेटल ऑरकास के बीच खेला गया. इस मैच में सेटल ऑरकास की टीम टेक्सास सुपरकिंग पर खेल के हर विभाग में बेहतर रही और एक शानदार जीत दर्ज की. जीत कप्तान वायने पॉर्नेल (Wayne Parnell) का बड़ा योगदान रहा जो IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.
127 पर सिमटी टेक्सास सुपर किंग्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Devon-Conway.jpg)
IPL में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. सेटल ऑरकास के खिलाफ हुए मैच में उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 के स्कोर पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 39 रन ड्वेन ब्रावो ने बनाए. इसके अलावा डेनियल सैम्स ने 26 रन बनाए.
पॉरनेल के आगे बेबस हुई टेक्सास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/MLC-2023-5.jpg)
टेक्सास सुपर किंग्स के लिए सेटल ऑरकास की कप्तानी कर रहे वायने पॉर्नेल (Wayne Parnell) सबसे बड़ा खतरा बने. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए और टेक्सास को 127 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कोडि चैटी, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, ड्वेन ब्रावो और जियाउल हक को आउट किया. इसके अलावा मोहसिन को रन आउट भी पॉरनेल ने ही किया. एंड्रयू टॉय को 2 जबकि इमाद वसीम और कैनन को 1-1 विकेट मिले.
8 विकेट से जीती ऑरकास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Quinton-de-Kock.jpg)
टेक्सास को उम्मीद थी कि वे 127 रन का बचाव कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके रास्ते में आ गए क्विंटन डिकॉक जिन्होंने 36 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 53 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. ऑरकास ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 42 और दासुन शनाका 7 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. नोमान अनवर 19 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान वेन पॉरनेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Tagged:
Wayne Parnell MLC 2023