पाकिस्तानी गेंदबाज ने बचाई मुंबई की इज्जत, खतरनाक गेंदबाजी कर नीता अंबानी की टीम को दिलाई बड़ी जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MLC 2023 Pakistani bowler Ehsan Adil took 2 wickets from mumbai against Knight Riders

आईपीएल के तर्ज पर शुरू की गई मेजर क्रिकेट लीग (MCL 2023) में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अमेरिका की सरजमीं पर खेली जा रही इस श्रृंखला में खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम भी जुड़ गया है।

उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम एमआई न्यूयॉर्क के लिए धुआंधार प्रदर्शन किया और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। 16 जुलाई को खेले गए टूर्नामेंट (MCL 2023) के छठे मुकाबले में इस गेंदबाज ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब तंग किया।

MCL 2023 में पाकिस्तानी गेंदबाजी ने बचाई मुंबई की इज्जत

MCL 2023

दरअसल, 16 जुलाई को मेजर क्रिकेट लीग 2023 (MCL 2023) का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स का सामना हुआ। एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार प्रदर्शन कर 105 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन का लक्ष्य खड़ा किया।

इस दौरान निकोलस पूरन और टिम डेविड के बल्ले से ही रन निकले। इन दोनों के कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, दिए गए टारगेट को डिफ़ेंड करने में अहम भूमिका पाकिस्तानी गेंदबाज एहसान आदिल (Ehsan Adil) ने निभाई। उन्होंने महज तीन ओवर गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को खूब तंग किया।

Also Read: CSK के कोच ने बल्ले से मचाई तबाही, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज़ 11 गेंदों में कूट डालें 56 रन

एमआई की हुई जीत

MCL 2023

एहसान आदिल ने तीन ओवर में महज सात रन ही खर्च किए। इस दौरान उन्होंने दो विकेट झटके। कॉर्ने ड्राइ और सुनील नरेन का विकेट एहसान आदिल के नाम रहा। उन्होंने 2.33 के इकानॉमी से गेंदबाजी कर सबको खासा प्रभावित किया। उनकी ये गेंदबाजी एमआई न्यूयॉर्क के लिए जीर दर्ज करने में अहम साबित हुई।

लॉस एंजल्स 13.5 ओवर में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और एमआई की 105 रन से जीत हुई। इसी के साथ बता दें कि एहसान आदिल ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ा था। इसके बाद एमआई न्यूयॉर्क ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा।

यह भी पढ़ें: टिम डेविड ने कोलकाता के गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे, तूफानी अंदाज में कुटाई कर ठोके इतने रन

MI New York Los Angeles Knight Riders