MS Dhoni: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें 4 IPL टीमों की फ्रेंचाइजी हैं. 14 जुलाई को मेजर लीग क्रिकेट 2023 के पहले एडिशन का पहला मैच टेक्सास सुपरकिंग्स और लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. टेक्सास सुपरकिंग्स IPL में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाइजी है तो वही लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स IPL की कोलकाता नाइटराइडर्स की फ्रेंचाइजी है. मैच में लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स की तरफ से पाकिस्तान के एक खिलाड़ी हिस्सा लिया.
शाहरुख खान की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी
नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान है. IPL में तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेलना बैन है लेकिन शाहरुख खान ने मेजर लीग क्रिकेट में अपनी फ्रेंचाइजी लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स में पाकिस्तान एक खिलाड़ी को मौका दिया है. हालांकि इस लीग का IPL से कोई वास्ता नहीं है इसलिए इसमें दुनिया के किसी भी देश का खिलाड़ी खेल सकता है. इसीलिए शाहरुख की टीम में पाकिस्तानी अली खान (Ali Khan) भी खेल रहे हैं.
ऐसा रहा प्रदर्शन
IPL में खेलना अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सपना है लेकिन MLC इस सपने को अब पूरा कर रही है. पाकिस्तान अली खान (Ali Khan) मेजर लीग क्रिकेट में जब लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने उतरे तो उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा लम्हा ही था. अली खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने लाहिरु मिलांथा और मिचेल सेंटनर को आउट किया.
ऐसा रहा MLC 2023 का पहला मुकाबला
टॉस जीतकर लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे के 37 गेंदों पर 55 और डेविड मिलर के 42 गेंदों पर 61 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुनील नरेन की कप्तानी वाली लांस एंजिल्स नाइटराइडर्स टेक्सास सुपरकिंग्स के गेंदबाज मोहम्मद मोहसीन की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आई. पूरी टीम 14 ओवर में 112 के स्कोर पर सिमट गई और मैच 69 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- 27 चौके- 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों का उतारा भूत, विरोधियों की तुड़ाई कर ठोका तूफानी दोहरा शतक