MI vs PBKS, STATS PREVIEW: इस मैच में बन सकते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड, रोहित के पास इतिहास रचने का मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
MI

मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े पावर हिटर्स व मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में जब ये टीमें आईपीएल 2021 के 17वें मैच में आमने-सामने आएंगी, तो मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश तो होगी ही, साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 8 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस मैच में  बन सकते हैं।

MI vs PBKS के मैच में बन सकते हैं 8 रिकॉर्ड

1- मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच मुंबई इंडियंस और 12 मैच पंजाब ने जीते हैं। इस मैच में मुंबई के पास पंजाब के खिलाफ अपनी 15वीं जीत का मौका, तो वहीं पंजाब के पास 13वीं जीत दर्ज करने का मौका होगा।

mi

2- चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में MI vs PKS टीमें पहली बार आमने-सामने आएंगी। ऐसे में दोनों के पास इस मैदान पर एक-दूसरे के सामने अपनी पहली जीत दर्ज करने का मौका होगा।

3- रोहित शर्मा के पास इस मैच में अर्धशतक लगाकर सुरेश रैना और विराट कोहली के 39 अर्धशतक को पीछे छोड़ने का मौका होगा। यदि रोहित अर्धशतक लगाते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के बाद तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।

4- क्रुणाल पांड्या अगर इस मैच में 1 विकेट चटकाते हैं, तो वह आईपीएल में 50 विकेट हासिल करने वाले 54वें गेंदबाज बन जाएंगे। चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद होगी, तो ये माइलस्टोइन पांड्या हासिल कर सकते हैं।

mi

5- कीरोन पोलार्ड अगर इस मैच में 1 चौका लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे और वह आईपीएल में ऐसा करने वाले 36वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

6- क्रिस गेल अगर इस मैच में 8 चौके लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 400 चौके भी पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले आईपीएल के 10वें बल्लेबाज बनेंगे। हालांकि एक मैच में 8 चौके लगाना मुश्किल है, लेकिन गेल बड़े-बड़े शॉट्स के लिए ही जाने जाते हैं।

7- केएल राहुल इस मैच में 1 चौका लगाते ही आईपीएल में अपने 250 चौके पूरे कर लेंगे। वह आईपीएल में 250 चौके लगाने वाले 24वें बल्लेबाज बनेंगे।

mi

8- मयंक अग्रवाल इस मैच में अगर 19 रन बनाते हैं, तो वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 8 बल्लेबाज 1000 रन बना चुके हैं।

मुंबई इंडियंस कोरोना वायरस आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स