आईपीएल 2021 का 13वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस का रिजल्ट तो रोहित शर्मा के पक्ष में रहा, लेकिन मैच का रिजल्ट ऋषभ पंत की टीम के हक में आया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई पलटन ने 138 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
MI ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2021 का 13वें मैच की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। दोनों ही टीमें पिछले साल फाइनल मैच में आमने-सामने आई थीं। अब इस मैच में टॉस के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान यानि रोहित शर्मा व ऋषभ पंत मैदान पर आए। जहां, सिक्का उछला और गिरा मुंबई इंडियंस के पक्ष में। जहां, मुबंई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
MI ने दिया 138 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, क्विंटन डी कॉक सिर्फ 1 रन के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के शिकार हो गए।
लेकिन दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई। तभी आवेश खान ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए सूर्या को 24 रन पर आउट किया। इसके बाद तो फिर मुंबई विकेट बचा ही नहीं पाई और एक के बाद एक बल्लेबाज आते गए और पवेलियन लौटते गए। रोहित शर्मा 30 गेंद पर 44 रन बनाकर अमित मिश्रा की स्पिन का शिकार बने।
हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, क्रुणाल पांड्या 1 रन और कीरोन पोलार्ड 2 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन भी ज्यादा देर खेमे की पारी को संभाल नहीं सके और 28 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल चाहर 6 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में जसप्रीत बुमराह 3 व ट्रेंट बोल्ट 1 रन पर नाबाद रहे। 20 ओवर के खेल में मुंबई की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से धाकड़ गेंदबाजी हुई। जिसमें अमित मिश्रा ने 24 रन देकर 4 विकेट चटका। आवेश खान ने 2, मार्कस स्टोइनिस-ललित यादव ने 1-1 विकेट चटकाए।
दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता मैच
मुंबई कैपिटल्स (MI) के दिए 139 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआत में पृथ्वी शॉ के रूप में झटका लगा, क्योंकि वह 5 गेंद पर 7 रन बनाकर जयंत यादव का शिकार बन गए। मगर इसके बाद मैदान पर आए स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ही सहज नजर आ रहे थे कि तभी कीरोन पोलार्ड ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
स्मिथ 29 गेंद पर 33 रन बना सके। शिखर धवन अर्धशतक पूरा करते कि उससे पहले उन्हें राहुल चाहर ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच थमाकर 45 रन पर आउट कर दिया। फिर ललित यादव व ऋषभ पंत के बीच 15 रन की साझेदारी ही हुई की, जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली के कप्तान को 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। ऐसा लगा कि MI ने मैच में वापसी की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आखिर में शिमरॉन हेटमायर (14*) और ललित यादव (22*) के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई और दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ये दिल्ली कैपिटल्स की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है। मुंबई की तरफ से जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, कीरोन पोलार्ड ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाए।
यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड