टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मिथुन मन्हास ने चुना टीम इंडिया का कप्तान-उपकप्तान, इन 2 खिलाड़ियों के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी
Published - 15 Nov 2025, 09:09 AM | Updated - 15 Nov 2025, 09:13 AM
Table of Contents
फरवरी 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है। इस टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम (Team India) जमकर तैयारी कर रही है और लगातार सीरीज जीत रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया।
इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और उप कप्तान के नाम तय कर दिए है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन्हे यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए मिथुन मन्हास ने तय किया Team India के कप्तान और उपकप्तान
फरवरी 2026 में भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 को लेकर टीम इंडिया काफी सजग नजर आ रही है और टीम अभी से अपने कांबिनेशन, कप्तान और उपकप्तान को लेकर पूरी तरह से सकारात्मक रवैया अपना रही है।
इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने अभी से भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और उप कप्तान के नाम तय कर दिए हैं। भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप काफी अहम होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे टी20 विश्व कप में टीम के कप्तान
टी20 विश्व कप 2026 में मिथुन मन्हास भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान है और उनकी कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार सीरीज जीत रही है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में 2-1 से टी20 श्रृंखला में जीत हासिल की है। बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी शानदार है, लेकिन हाल फिलहाल में बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन उम्मीद है कि आगे उनकी बल्लेबाजी में फॉर्म में भी वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA सीरीज के बीच टीम के लिए आई BAD NEWS, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
शुभ्मन गिल के कंधों पर हो सकती है उप कप्तानी की जिम्मेदारी
अब अगर टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी की बात की जाए तो एशिया कप 2025 से भारतीय टीम ने एक नई रणनीति अपनाई है और शुभमन गिल को T20 टीम का उप कप्तान बनाया है।
शुभमन गिल भारत की वनडे, टेस्ट टीम के कप्तान है, और मिथुन मन्हास ने उन्हें T20 टीम की उप कप्तानी सौंपी है। टी20 विश्व कप में भी वह टीम की उपकप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में छोटी लेकिन कुछ अच्छी पारियां खेली थीं जिससे उनकी बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास काफी ऊपर आया होगा। अब इसी आत्मविश्वास को लेकर वह टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की उप कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने चुना अपना कप्तान, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को बनाया CAPTAIN