भारत के अफ्रीका दौरे के लिए मिथुन मन्हास ने फिक्स किये कप्तान-उपकप्तान, ये 4 प्लेयर्स के पास रहेगी कमान

Published - 28 Oct 2025, 12:09 PM | Updated - 28 Oct 2025, 12:17 PM

Mithun Manhas

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहाँ वह वाइट बॉल सीरीज खेल रहे हैं। भारतीय टीम 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी जो 8 नवंबर तक खेली जाएगी।

इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से घरेलू सीरीज खेलनी हैं , जिसमे दो टेस्ट , तीन वनडे और पांच टी 20 मुक़ाबले खेले जायेंगे।

इस सीरीज से पहले बीसीसीआई प्रेजिडेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने तीनों सीरीज के लिए कप्तान और उपकप्तान फिक्स कर दिए हैं। आइये जानते हैं किन चार प्लेयर्स के पास रहेगी कमान ?

Mithun Manhas ने चुने टेस्ट के कप्तान और उपकप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जल्द ही भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर तक और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच आयोजित होगा।

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) भारतीय टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे पर पहली बार कप्तानी का अनुभव हासिल करने वाले गिल ने अपनी रणनीति और संयम से सबका ध्यान खींचा था और उस सीरीज में 2 -2 की बराबरी पर खत्म किया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2 -0 से टेस्ट सीरीज भी जीती थी।

वहीं, उपकप्तान की भूमिका के लिए ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है। हालांकि, अगर पंत फिटनेस कारणों से इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वनडे में यह खिलाड़ी रहेंगे कप्तान और उपकप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो क्रमशः 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में रहने की पूरी संभावना है। गिल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के रूप में नजर आए थे और उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से टीम को मजबूत दिशा दी थी।

बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) की निगरानी में इस बार भी शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह इस सीरीज में केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना है।

सिडनी में खेले गए वनडे मैच के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। ऐसे में उनके इस सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम है, और उनकी गैरमौजूदगी में वनडे टीम की उपकप्तानी केएल राहुल को दी जा सकती है।

टी20 में में इन खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) के नेतृत्व में चयन समिति सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। सूर्या ने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए शानदार कप्तानी की है।

उनके नेतृत्व में भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है। हाल ही में एशिया कप 2025 में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था, जिससे उनका कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है।

वहीं, शुभमन गिल को इस टी20 सीरीज में उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है। गिल को भविष्य में इस फॉर्मेट का संभावित स्थायी कप्तान माना जा रहा है।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के इस कॉम्बिनेशन के साथ भारत 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच होने वाली टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने को तैयार है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट कार्यक्रम

तारीखटेस्ट मैचस्थानमुकाबलामैच का समय (भारतीय समयानुसार)
14 नवंबर 2025पहला टेस्टकोलकाता, ईडन गार्डन्सभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकासुबह 9:30 बजे
22 नवंबर 2025दूसरा टेस्टगुवाहाटी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियमभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकासुबह 9:30 बजे

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का वनडे कार्यक्रम

तारीखवनडे मैचस्थानमुकाबलामैच का समय (भारतीय समयानुसार)
30 नवंबर 2025पहला वनडेरांची, JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्सभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकादोपहर 1:30 बजे
3 दिसंबर 2025दूसरा वनडेरायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियमभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकादोपहर 1:30 बजे
6 दिसंबर 2025तीसरा वनडेविशाखापट्टनम, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियमभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकादोपहर 1:30 बजे

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का टी20 कार्यक्रम

तारीखटी20 मैचस्थानमैच का समय (भारतीय समयानुसार)
9 दिसंबर 2025पहला टी20कटक, बाराबती स्टेडियमशाम 7:00 बजे
11 दिसंबर 2025दूसरा टी20न्यू चंडीगढ़, महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुरशाम 7:00 बजे
14 दिसंबर 2025तीसरा टी20धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमशाम 7:00 बजे
17 दिसंबर 2025चौथा टी20लखनऊ, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियमशाम 7:00 बजे
19 दिसंबर 2025पांचवां टी20अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियमशाम 7:00 बजे

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6..... रणजी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा का गजब करिश्मा, 707 मिनट क्रीज पर टिके, खेली 501 बॉल, ठोके ऐतिहासिक रन

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND VS SA Mithun Manhas

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच घरेलू सीरीज 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी।

मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं और पूर्व भारतीय घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से लंबे समय तक खेला और अब प्रशासनिक भूमिका निभा रहे हैं।