अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए मिथुन मन्हास ने तय किये 4 नाम, यही होंगे अब दौरे में भारत के कप्तान-उपकप्तान
Published - 20 Oct 2025, 01:19 PM | Updated - 20 Oct 2025, 01:20 PM

Table of Contents
Mithun Manhas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी20 श्रृंखलाएं खेलनी हैं। यह सीरीज नवंबर में शुरू होगी, जो कि दिसंबर तक खेली जाएगी।
इस सीरीज में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज, पांच टी20 मैच और दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जानी है। अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने तय खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं, जो कप्तान-उप कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। चलिए आपको विस्तार से उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
Mithun Manhas ने चुने टेस्ट के कप्तान-उप कप्तान!
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 14-18 नवंबर और दूसरा 22-26 नवंबर के बीच भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। इस सीरीज में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) भारतीय टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर सौंप सकते हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर पहली बार कप्तान बनाया था।
गिल काफी छोटी उम्र में कप्तानी की मुश्किल अग्निपरीक्षा को पार कर चुके हैं और यही कारण है कि उन्हें अब काफी लंबे वर्षों तक टीम इंडिया के भविष्य का फुल टाइम कप्तान माना जा रहा है। गिल के अलावा उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं, लेकिन अगर वह इस सीरीज के लिए फिट नहीं होते हैं तो फिर रवींद्र जडेजा को कार्यवाहक उप कप्तान बनाया जा सकता है।
वनडे में कप्तान-उप कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को कुल तीन वनडे मैच खेलने हैं जो कि क्रमश: 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास हो सकती हैं, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनाया है।
वहीं, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वहीं कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, उप कप्तान के तौर पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चुनाव बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) के द्वारा किया जा सकता है। बता दें कि, अय्यर को पहली बार वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है, जो कि यह फैसला उनके हालिया प्रदर्शन और कप्तानी के अनुभव को देखते हुए लिया गया है।
एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, केएल....
टी20 में कप्तान-उप कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की बागडोर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंप सकते हैं। बता दें कि, सूर्या ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से भारत ने एक भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं गंवाई है।
जबकि हाल ही में सूर्या की कप्तानी में भारत एशिया कप 2025 में विजयी रहा था। ऐसे में सूर्या का कप्तान बनना फिक्स माना जा रहा है। वहीं, उप कप्तान के किरदार में शुभमन गिल नजर आ सकते हैं, जिन्हें भविष्य में इस फॉर्मेट का कप्तान माना जा रहा है। बता दें कि, टी20 सीरीज 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
हार्दिक-बुमराह-पंत IN ये 3 खिलाड़ी OUT, अफ्रीका के साथ होने वाले 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर