मिथुन मन्हास ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, अपने रणजी वाले दोस्त को सौंप दी कमान

Published - 13 Dec 2025, 04:33 PM | Updated - 13 Dec 2025, 04:38 PM

Mithun Manhas

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वक्त पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। भारतीय टीम में इस वक्त कोच को लेकर उठापटक चल रही है। इसी बीच बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने अपने दोस्त को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है।

मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने आखिरकार अपने रणजी के दोस्त को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया है। आखिर कौन है वह नाम जिसे कोच बनाया गया है चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।

Mithun Manhas ने किया टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान

भारतीय टीम की बात की जाए तो इस वक्त भारतीय टीम का सीजन पूरी तरह से पैक चल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 श्रृंखला खेलनी है। इसी बीच बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने साथ रणजी खेलने वाले दोस्त को टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4... इंग्लैंड की फूटी किस्मत, ODI में 500 रन बनाने से चूकी टीम, लेकिन बना गई 498 रन का बड़ा स्कोर

ऋषिकेश कानिटकर को को बनाया गया नया कोच

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को मिथुन मन्हास ने भारत की अंडर-19 टीम का कोच नियुक्त कर दिया है। कानिटकर अब यह जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। ऋषिकेश कानिटकर के अलावा कोचिंग स्टाफ में असम के शुभोदीश घोष और ट्राई कुली भी शामिल है जो गेंदबाजी स्टाफ का हिस्सा है।

कानिटकर पहले से बीसीसीआई के कोचिंग सिस्टम का अहम हिस्सा थे। उसके बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई। इससे पहले वह भारत की अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काम किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी है।

कौन है ऋषिकेश कानिटकर?

ऋषिकेश कानिटकर की बात की जाए तो वह भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे मुकाबले खेले हैं। अगर उनके खेल की बात की जाए तो वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे और दाएं हाथ के वह गेंदबाज थे। साल 2015 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 8000 से ऊपर रन बनाए हैं, इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के इतिहास में वह एलिट और प्लेट दोनों में खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान भी थे उनके नाम यह बड़ी उपलब्धि है।

भारत की अंडर-19 टीम जिस तरीके से हाल फिलहाल में प्रदर्शन कर रही है उसमें और भी एकरूपता रहे इसी वजह से ऋषिकेश कानिटकर को मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने यह जिम्मेदारी दी है। लगातार इस वक्त भारत की अंडर-19 टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी लगातार उभर रहे और भारतीय टीम को मैच जिता रहे हैं। कानिटकर आगे भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, मार्कम(कप्तान), डी कॉक, ब्रेविस, रबाडा, मार्कों......

Tagged:

team india cricket news Mithun Manhas Hrishikesh Kanitkar
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

5 मैच

5 मैच
GET IT ON Google Play