प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल से भड़क गईं मिताली राज, करारा जवाब देकर लगा दिए सबके होश ठिकाने

author-image
Rubin Ahmad
New Update
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल से भड़क गईं मिताली राज, करारा जवाब देकर लगा दिए सबके होश ठिकाने

भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है. भारतीय महिला टीम जल्द ही इसके लिए रवाना होने वाली है. कप्तान मिताली राज और कोच रमेश पवार ने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की तैयारियों को लेकर बात की. मिताली राज से सवाल किया गया कि पिछले कुछ समय में टीम का स्ट्राइक रेट अच्छी नहीं रही है. जिसके बाद वो भड़क गईं और दिया ये जबाव.

खराब स्टाइक रेट पर Mithali Raj ने दिया ये जवाब

mithali raj retirement

भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) पिछले कुछ समय से अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना से घिरी रही हैं. जिसको लेकर विरोधी उन पर तंज करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ते. भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है. जिससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से पूछा गया कि टीम का स्ट्राइक रेट टीक नहीं  हैं. जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

‘आप लोग स्ट्राइक रेट को कुछ ज्यादा ही तवज्जों देते हैं. लेकिन आपको बाकी टीमों के स्ट्राइक रेट को भी देखना चाहिए. अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज की ही बात करें तो वहां सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में बेथ मूनी ने 80 गेंदों पर केवल 50 रन ही बनाए थे हालांकि वह मैच जिताउ पारी साबित हुई थी. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो परिस्थितियों के हिसाब से खेला जाता है स्ट्राइक रेट के हिसाब से नहीं. हम स्ट्राइक रेट पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन उससे ज्यादा अहमियत इस बात पर है कि मैच कैसे जीता जाए.’

स्ट्राइक रेट मैच नहीं जिताता

उन्होंने आगे कहा,

‘जब हमें 250-270 रन बनाने होते हैं तब हमें एक अच्छा स्ट्राइक रेट रखने की जरूरत हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम केवल उसी पर ध्यान दें. हमारी कोशिश होती है कि साझेदारी करें, टीम को मुश्किल से बाहर निकाले और मैच जिताएं और ऐसा स्ट्राइक रेट से नहीं होता. यह तब होता है जब हम खेल पर ध्यान देते हैं.’

मिताली राज (Mithali Raj) वनडे करियर

mitali raj indian captain

भारतीय वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने भारत के लिए कई बड़ी पारिया भी खेली है. इनके नाम कई विश्व रिकार्ड भी दर्ज है. अगर भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने से पहले मिताली राज (Mithali Raj) के वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने 220 मैच खेले है.

जिसमें इन्होंने 7663 रन बनाए है. इस दौरान इन्होंने  7 शतक और 59 अर्धशतक अपने नाम किये है. मिताली के नाम सबसे सर्वाधिक वुमेंस वनडे क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. मिताली सबसे ज्यादा 220 वनडे खेलने वाली दुनिया की इकलौती प्लेयर हैं. वनडे में सबसे ज्‍यादा 7663 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. सबसे ज्‍यादा 59 अर्धशतक उनके नाम हैं. मिताली राज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली बल्‍लेबाज भी हैं.

mithali raj INDIA WOMEN TEAM IND vs NZ