मिताली राज ने की सचिन के रिकार्ड की बराबरी, धोनी, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय महिला क्रिकेट की शान मिताली राज का सफरनामा और उनके 10 बेहद खास रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. काफी वक्त से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रही कप्तान ने कई बड़े कारनामे किए हैं. ऐसे में अब वो भारतीय पुरूष टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के ही पीछे हैं.

भारतीय महिला कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

mithali raj

दरअसल क्रिकेट करियर में उन्होंने 22 साल का लंबा सफर पूरा कर लिया है. टीम इंडिया के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद इस उपलब्धि को हासिल कने वाली वो दूसरी बड़ी क्रिकेटर हैं. महिला टीम की कप्तान का जन्म राजस्थान में हुआ था. क्रिकेट दुनिया में कदम रखने के बाद वो नई बुलंदियों को छू चुकी हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि युवा क्रिकेटरों के लिए अब वो आइडल बन चुकी हैं.

वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 22 साल पूरे कर लिए हैं. मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1999 में 26 जून को डेब्यू किया था. डेब्यू करियर में उन्होंने पहली बार आयरलैंड टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था. आज वनडे इंटरनेशनल करियर में उन्हें 22 साल हो चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी क्रिकेट करियर में सक्रिय रहते हुए 22 साल के सफर को पूरा किया था. उनका वनडे करियर 22 साल 91 दिन का रहा.

सचिन तेंदुलकर को भी इस मामले में छोड़ा पीछे

publive-image

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में 18 दिसंबर को पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था. खास बात तो ये है कि, उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल वनडे मैच भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ ढाका में 18 मार्च 2012 को खेला था. इस मैच में उनके बल्ले से 48 गेंद में 52 रन की पारी निकली थी.

बात करें महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की तो इस समय वो 38 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 टेस्ट मैच में 214 वनडे और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. इस मदद से उन्होंने कुल 669 रन बनाए हैं. वनडे मैच में उन्होंने 7 शतक और 55 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 7098 रन बनाए हैं. तो वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 2364 रन हैं निकले हैं. जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं.

दूसरे स्थान पर इस मामले में चार्लोट एडवर्ड्स का नाम

publive-image

इतना ही नहीं मिताली राज (Mithali Raj) वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 6,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इसके बाद इस लिस्ट उनके बाद पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स का नाम शामिल है. उन्होंने इस फॉर्मेट  5992 रन दर्ज हैं.

सचिन तेंदुलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज