भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) क्रिकेट की पिच से सन्यास लेने के बाद वो कॉमेंट्री की दुनिया में अपना सिक्का जमाती हुईं नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व से लिए मिताली स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. जिन्हें इस विश्व कप के दौरान गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा के साथ कॉमेंट्री साझा करते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने को लेकर Mithali Raj ने की भविष्यवाणी
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 20 वर्ल्ड कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय फैस यही चाहते हैं कि हिटमैन टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉफी लेकर भारत आए.लेकिन उससे भारतीय टीम केवल दो कदम दूर है.
क्योंकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ना है. अगर भारत इस मुकाबले में इंग्लैड को हरा देता है तो भारत सीधी फाइल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. वहीं भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का मानना है कि ''मुझे पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस साल टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करेंगे''. काश मिताली की यह मन की बात ईश्नर सुले ले, क्योंकि 140 करोड़ भारतीय भी यही चाहते हैं कि टीम इंडिया विश्व विजेता बने.
टेबल टॉपर बनकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से अपना वर्चस्व जमाते हुए 71 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अर्जित की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां केएल राहुल(51) और सूर्यकुमार यादव(61) की धुआंधार पारियों के बूते टीम इंडिया ने 186 रन बोर्ड पर लगाए थे।
जिसके जवाब में जिम्बाब्वे बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 115 रन ही बना पाई। लिहाजा भारत ने 71 रनों से मैच अपने नाम करते हुए ग्रुप-2 में सबसे अधिक 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है।