मिताली राज ने वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा खुलासा, बताया- कब ले रही हैं क्रिकेट से संन्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारतीय महिला क्रिकेट की शान मिताली राज का सफरनामा और उनके 10 बेहद खास रिकॉर्ड

कोरोना काल के बीच एक तरफ जहां आईपीएल 2021 (IPL 2021) का टूर्नामेंट जारी है. तो वहीं भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali raj) ने इशारों में ही बड़े संकेत दे दिए हैं. साल 2022 में न्यूजीलैंड विश्व कप (World Cup) होने वाला है. लेकिन, उससे पहले ही कप्तान ने की ओर से दिया गया संकेत फैंस के लिए हैरान करने वाला है. टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी मिताली पिछले 23 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा रही हैं.

कब संन्यास ले रही हैं कप्तान मिताली

mithali raj

मिताली अपने उम्र के 38वें पायादन पर पहुंच चुकी हैं. उनका कहना है कि, वह न्यूजीलैंड की जीवंत पिचों के लिए कुछ बेहतरीन सीम गेंदबाजी ऑप्शन की तलाश में जुटी हैं. हाल ही में भारत की सबसे शानदार महिला क्रिकेटर ने ‘1971: द बिगनिंग ऑफ इंडियाज क्रिकेटिंग ग्रेटनेस’ किताब के वर्चुअल लॉन्च के खास मौके पर कहा कि,

"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 साल हो चुके हैं और मैं जानती हूं कि 2022 मेरा संन्यास का साल होगा. जो विश्व कप के बाद हो सकता है."

जिस किताब की वर्चुअल लॉन्च में मिताली राज (Mithali raj) पहुंची थी, उसके लेखक रिया मजूमदार और गौतम भट्टाचार्य हैं. इस बुक को हार्पर कोलिंस ने  प्रकाशित है. इसी मौके पर मिताली ने कहा कि, "बीता साल मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 सालों के बराबर रहा है." आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मिताली एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

फिटनेस को लेकर मिताली ने कह दी ऐसी बात

publive-image

आगे उन्होंने अपनी बात के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, कोरोना काल के दौरान वो खुद को पॉजिटिव रख रही हैं.

"मैं जानती हूं कि हम मुश्किल हालात का इन दिनों सामना कर रहे हैं. लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए बहुत कुछ किया है. वैसे भी मेरी उम्र कम नहीं हो रही, बल्कि मेरी उम्र ज्यादा बढ़ रही है और मैं फिटनेस की अहमियत समझती हूं."

मिताली राज (Mithali raj) ने अपने बयान में यह भी कहा कि, ‘‘इमोशनल तौर पर मजबूत रहना काफी ज्यादा जरूरी होगा क्योंकि हमें पता है कि विश्व कप से पहले बहुत ही कम दौरे होंगे.’’ दरअसल भारतीय महिला टीम को विश्व कप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है. ऐसे में टीम को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड का भी विदेशी दौरा करना है. इसी दौरान भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलनी है.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए हमें तैयार रहना होगा- मिताली

publive-image

इस बारे में बात करते हुए कप्तान मिताली राज (Mithali raj) ने कहा, ‘‘हमें वाकई कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करनी होगी और न्यूजीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा.’’ इस दौरान पैनल में मौजूद सुनील गावस्कर ने कप्तान मिताली राज की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘‘मैं लड़कियों से चाहूंगा कि वे नीचे देखने के बजाय विरोधी खिलाड़ियों की आंखों में घूर कर देखें. मुझे लगता है कि ‘बॉडी लैंग्वेज’ काफी ज्यादा जरूरी होती है. विराट कोहली को देखो, वह विरोधी को घूरता है और फिर पूरी टीम भी ऐसा ही करती है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज