भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, महिला टीम की सबसे सफल कप्तान मिताली राज ने तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास
Published - 08 Jun 2022, 09:15 AM

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही रिटायमेंट के संकेत दिए थे. 39 साल की उम्र में उन्होंने अपने इस करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला टीम के सबसे सफल कप्तानों में आती हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.
23 साल के क्रिकेट करियर को मिताली राज ने कहा अलविदा
मिताली राज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए बीसीसीआई और सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहते हुए खुद अपने संन्यास की जानकारी दी. मिताली राज ने दो दशक से लंबे चले अपने 23 साल के क्रिकेट करियर में जमकर राज किया. वह भारत में महिला क्रिकेट की पहचान के तौर पर उभरीं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी में उनका नाम पहले स्थान पर आता है. बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा जीत उनके नाम ही रही. ऐसे में मिताली राज का रिटायरमेंट लेना महिला क्रिकेट वर्ल्ड में एक बड़ा अंत कहा जा सकता है.
क्रिकेट को अलविदा कहते हुए इमोशनल हुईं कप्तान
मिताली राज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा,
"मैंने जब भी फील्ड पर कदम रखा, हमेशा अपना बेहतर करने की कोशिश की और टीम को जीत दिलाने पर फोकस किया. मुझे लगता है कि अपने करियर को अलविदा कहने का यही सही वक्त है, जहां पर भारत का भविष्य युवा खिलाड़ियों के हाथ में है. मैं बीसीसीआई, सचिव जय शाह और बाकी सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं."
अपने पोस्ट में मिताली राज ने आगे लिखा,
"कई साल तक टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही. इस वक्त ने मुझे एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाया, साथ ही महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया. ये सफर भले ही यहां पर खत्म हो रहा है लेकिन मैं किसी ना किसी रूप में क्रिकेट के साथ जुड़ी रहूंगी."
Thank you for all your love & support over the years!
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u
Tagged:
mithali raj