भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला गया आखिरी वनडे बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ मिताली राज (Mithali Raj) ने शानदार उपलब्धि भी हासिल की है. तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शिकस्त दी है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लगातार जीतने के सिलसिले पर भी अब ब्रेक लगा दिया है. इससे पहले भारत को दो वनडे में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. यही नहीं सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में कामयाब रही.
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ जीत हासिल करते हुए भारतीय महिला टीम ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
दरअसल आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 4 साल और लगातार 26 वनडे जीत के रिकॉर्ड पर पुर्णविराम लगा दिया है. इस मैच में भले ही कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) केवल 16 रन बनाया था. लेकिन, लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका औसत एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से भी अच्छा है.
वो वनडे फॉर्मेट में दुनिया की सबसे सफल महिला कप्तान के तौर पर भी जानी जाती हैं. उन्होंने वनडे में सफल रन लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 68 मैच की 54 पारियों में 2127 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 106 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. इस सिलसिले में पुरुष वनडे की पर नजर दौड़ाएं तो पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 116 मैच की 75 पारियों में 103 की औसत से 2876 रन बनाए हैं.
बतौर कप्तान मिताली राज का धोनी और कोहली से भी अच्छा रहा है रिकॉर्ड
2876 रन की पारी में 2 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 89 मैच की 86 पारियों में 96 की औसत से 5388 रन बना चुके हैं. इस पारी में 22 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. मिताली राज (Mithali Raj) दुनिया में सबसे ज्यादा 220 वनडे मैच खेलने वाली टीम इंडिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं. उनके कप्तानी पर गौर करें तो टीम इंडिया ने 143 वनडे मैच में से 85 मुकाबले में जीत हासिल की है.
जबकि 55 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जबकि तीन मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है. दुनिया की कोई अन्य महिला खिलाड़ी बतौर कप्तान वनडे में मिताली से ज्यादा मुकाबले नहीं जीत सकी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क 83 मैचों में जीत के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार हैं. बाकी कोई भी कप्तान 80 जीत के आंकड़े को पास नहीं कर सका है.
ऐसा रहा है मिताली राज का रिकॉर्ड
इसके अलावा 38 साल की टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 220 वनडे में 51 की औसत से 7391 रन बनाए हैं. वो महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. इसके आंकड़े के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. मिताली ने वनडे में 7 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 125 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने 89 टी20 इंटरनेशनल में 38 की औसत से 2364 रन बना बनाए हैं. इस पारी में उन्होंने 17 अर्धशतक भी ठोके हैं. हालांकि टी20 फॉर्मेट से वो संन्यास ले चुकी हैं.