'तमाम खिलाड़ियों की प्रेरणा हैं मिताली राज', PM MODI ने की मिताली राज की जमकर तारीफ

Published - 26 Jun 2022, 01:23 PM

PM modi

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इसी महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया. वह क्रिकेट मैदान पर खेलती हुईं भले ही नजर ना आएं, लेकिन मिताली के द्वारा खेली गई रोमांचक पारियां लोगों के जहन में हमेशा ताजा रहेंगी. उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान अपने नमा किए हैं. जिसके लिए भारत के प्रधानमंत्री ने भी उनकी तारीफ करते हुए 'मन की बात' में बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

PM मोदी ने Mithali Raj के लिए कही ये बात

Mithali Raj
Mithali Ra

मिताली राज (Mithali Raj) ने अपनी कप्तानी में भारती महिला टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया है. मिताली की गिनती भारत की सबसे सफल कप्तानों में होती है. मिताली राज दुनिया की अकेली ऐसी महिला कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है. वहीं हर रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम में 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिताली राज की सराहना करते हुए कहा कि, इस पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा,

'क्रिकेट से उनके संन्यास ने कई खेल प्रेमियों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया' मिताली ना सिर्फ असाधारण खिलाड़ी रही बल्कि कई खिलाड़ियों की प्रेरणा भी रहीं' मैं भविष्य के लिए मिताली को शुभकामनाएं देता हूं'

महज 16 साल की उम्र में किया प्रदापर्ण

mitali raj ;

भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखा और खेला जाता है, इसलिए क्रिकेट की दीवानगी यहां देखते ही बनती है. हर कोई क्रिकेट के लिए दीवाना रहता है. ऐसी दीवानगी भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) में देखी गई.

जिन्होंने 1999 में महज 16 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया और मिताली महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मिताली 23 साल के अपने करियर के दौरान सबसे अधिक मैच खेलने वाली और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं.

उन्हें सबसे सफल महिला कप्तान भी माना जाता है. इसलिए पीएम भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. 'मन की बात' में पीएम ने मिताली को भारत की सबसे प्रतिभावान क्रिकेटरों में से एक करार दिया.

मिताली राज का क्रिकेटिंग करियर

Mithali Raj

मिताली राज (Mithali Raj) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 155 वनडे मैचों में कप्तानी की. उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा 89 वनडे मैचों में जीत दर्ज की. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

उन्होंने 232 वनडे में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए. मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7805 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली ने करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले, मगर 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं. वहीं मिताली ने 89 मैच में 2364 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 17 अर्धशतक अपने नाम किए.

Tagged:

mithali raj Mithali Raj latest news Women Team India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर